Winter Session Of Parliament: संसद का शीतकालीन आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान सरकार दर्जनभर से अधिक विधेयक पारित कराने और अनुदान की अनुपूरक मांगों को पारित कराने की कोशिश करेगी. वहीं, विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग, चीन की घुसपैठ, किसानों की समस्या, केन्द्र राज्य संबंध जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. कुल मिलाकर इस बार एक बार फिर संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के हंगामेदार रहने के आसार है.
बुधवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार 16 नए विधेयक पेश करने की योजना बना रही है. इन नए विधेयकों में अंतरराज्यीय सहकारी समिति संशोधन, ट्रेडमार्क संशोधन, मध्यस्थता संशोधन और राष्ट्रीय दंत आयोग बिल समेत कई और विधेयकों शामिल हैं, जिन्हें सरकार संसद की मंजूरी दिलाने की तैयारी में है. इसके अलावा शीतकालीन सत्र में सरकार राष्ट्रीय नर्सिंग आयोग संबंधी विधेयक और छावनी विधेयक 2022 भी पेश कर सकती है.
गरमा सकता है सदन: विपक्ष की ओर से शीतकालीन सत्र के लिए पूरी तैयारी है. सत्र के एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में विपक्ष पहले ही अपने मुद्दे गिना चुका है और इन मुद्दों पर स्पष्ट चर्चा की मांग भी कर चुका है. जिन मुद्दों पर विपक्ष शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा उनमें पूर्वी लद्दाख में चीन से लगी सीमा की स्थिति, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का विषय है. इन मुद्दों पर सदन में पक्ष और विपक्ष में टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है.
Also Read: Gujarat Elections: Exit Poll में गुजरात में फिर बनेगी BJP की सरकार, आप-कांग्रेस को झटका
इन मुद्दों पर चर्चा चाहता है विपक्ष: संसद का शीतकालीन सत्र इस बार भी हंगामेदार हो सकता है. शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, बीजद, आप सहित 31 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था. बैठक में विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी, चीन से लगी सीमा की स्थिति, कॉलेजियम के मुद्दे से जुड़ा विषय, केंद्र राज्य संबंध एवं संघीय ढांचे का विषय एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण पर अदालती फैसले सहित कुछ अन्य मुद्दों को उठाने एवं चर्चा कराने के लिये पर्याप्त समय देने की मांग की थी.
शीतकालीन सत्र में होंगी 17 बैठक: गौरतलब है कि, संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी सात दिसंबर से शुरू हो रहा है. शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा. इस बार के शीतकालीन सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी. इससे पहले सरकार ने पिछले सप्ताह शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किये जाने वाले 16 विधेयकों की सूची जारी की थी .
भाषा इनपुट के साथ