Loading election data...

7 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, वेणुगोपाल ने बताया, राहुल गांधी नहीं होंगे शामिल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, इस समय राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं. इसलिए उनका संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेना व्यवहारिक नहीं. गौरतलब है कि कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा के 62 दिन पूरे हो चुके हैं.

By ArbindKumar Mishra | December 4, 2022 3:55 PM

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा. जो 29 दिसंबर से चलेगा. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के कारण शीतकालीन सत्र में पहले ही एक महीने की देरी हुई. इधर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि सत्र में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल नहीं हो पायेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं राहुल गांधी, संसद सत्र में भाग लेना व्यवहारिक नहीं : वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, इस समय राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं. इसलिए उनका संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेना व्यवहारिक नहीं. गौरतलब है कि कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा के 62 दिन पूरे हो चुके हैं. अबतक राहुल गांधी ने 8 राज्यों के 38 जिलों की यात्रा पूरी कर ली है. उन्हें अबभी 1077 किलोमीटर की दूरी तय करनी है. भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी तथा 26 जनवरी तक श्रीनगर में इसका समापन होगा.

Also Read: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कंप्यूटर बाबा, भाजपा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

अगले साल फरवरी में रायपुर में होगा कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन

कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन अगले साल फरवरी महीने में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया, पार्टी ने यह भी फैसला किया कि भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद आगामी 26 जनवरी से देश भर में हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू किया जाएगा जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ के स्तर पर लोगों से संपर्क साधा जाएगा.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में राहुल गांधी लोगों को सौंपेंगे संदेश वाला पत्र

वेणुगोपाल ने बताया कि दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में राहुल गांधी के संदेश वाला पत्र भी लोगों को सौंपा जाएगा. पार्टी के अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर खरगे के निर्वाचन पर मुहर लगेगी और फिर नयी कार्य समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version