लोकसभा और राज्यसभा के विपक्ष के नेताओं के आज सुबह 10 बजे से बैठक है. बैठक में संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र(Winter session of Parliament) की रणनीति तैयार की जाएगी. साथ ही दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा होगी. बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता(LOP) मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में होगी. बता दें कि बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान पारित होने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी. विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने के लिए आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए इस पर विस्तार से विचार विमर्श करेगा. इधर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू आज लोकसभा में उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तें) संशोधन विधेयक, 2021 पेश करेंगे.
Opposition Floor Leaders from Lok Sabha and Rajya Sabha to meet tomorrow in Parliament at 10 am at Leader of Opposition (LoP) Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge's office to chalk out the strategy for the ongoing winter session of the Parliament.
— ANI (@ANI) December 5, 2021
आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र(Winter session of Parliament) के पहले सप्ताह में विपक्ष का हंगामा जारी रहा. कई बार संसद की कार्यवाही को स्थगित किया गया. बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही के लिए तय समय का मात्र 47.70 फीसदी ही उपयोग हो पाया. 12 सांसदों का निलंबन के कारण विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा. इस मामले को लेकर काफी अधिक समय तक कामकाज बाधित रहा. इसके अलावा दूसरे मुद्दों पर भी कार्यवाही बाधित हुई. हालांकि पहले सप्ताह के आखिरी दो दिन में कार्यवाही बिना रुकावट के चली. जिससे सदन की उत्पादकता बनी रही. हालांकि आज सोमवार को भी सामान्य तरीके से सदन की कार्यवाही चलने की संभावना है.
Also Read: Weather Forecast LIVE: कमजोर पड़ा ‘जवाद’, आज से छंट जायेंगे बादल, इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड
सप्ताह के आखिरी दो दिनों की बात करें तो राज्यसभा में कामकाज सबसे ज्यादा बिना बाधित हुए 100 फीसदी हुआ. वहीं, इसके ठीक एक दिन पहले गुरूवार को 95 फीसदी तक कामकाज हुआ. वहीं, आपको बता दें कि शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने 12 सांसदों के निलंबन मामले को सुलझाने के लिए विपक्ष की मांग पर कुछ विपक्षी नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात की साथ ही मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को साथ में चर्चा करने का अनुरोध किया है. बता दें कि इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के नेता सदन के भीतर और संसद परिसर में सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.