19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतकालीन सत्र: PM मोदी ने संसद चलाने में सभी दलों से मांगा सहयोग, कहा-अमृत काल में लगातार आगे बढ़ रहा देश

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत काल में लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने एक बहुत बड़ा अवसर बताया. वहीं, उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से सदन को चलाने में सहयोग मांगा है.

PM Modi on Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो गयी है. सत्र के पहले दिन राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने अध्यक्ष जगदीप धनखड़ को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि आप संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है. आप सदन में इस महती पद की शोभा बढ़ा रहे हैं.

वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सभापति जगदीप धनखड़ को भूमि पुत्र कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वो संसदीय परंपराओं को बखूबी समझते हैं. राजस्थान विधानसभा और पश्चिम बंगाल में राज्यपाल भी रहे हैं. पढने लिखने में आपकी रूची है, आपकी रूपरेखा बेहद बड़ी है.

पीएम मोदी ने की मीडिया से बात: सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने पत्रकारों को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि संसद में हंगामे और व्यवधान के चलते देश का बहुत नुकसान होता है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से शीतकालीन सत्र को अधिक से अधिक सार्थक बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयास करने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह बहुत ही अनुकूल माहौल में हुई. उन्होंने उम्मीद जताई कि सत्र के दौरान इसका प्रतिबिंब देखने को मिलेगा.

लगातार आगे बढ़ रहा अमृत काल-पीएम मोदी: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, देश आजादी का अमृत काल में लगातार आगे बढ़ रहा है. भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना एक बहुत बड़ा अवसर है और यह समग्र रूप से भारत के सामर्थ्य को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का मौका भी है. पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 सम्मेलन सिर्फ एक कूटनीतिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह समग्र रूप से भारत के सामर्थ्य को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का अवसर है. 

Also Read: MCD Election Results 2022: फैसले का दिन, एमसीडी में किसकी सरकार? एग्जिट पोलों के नतीजों से AAP उत्साहित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें