समुद्री तूफान तमिलनाडु (Tamilnadu Weather Forecast) के तटों पर आज रात से कहर बरपा सकता है. इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान केरल में भी भारी वर्षा संभव है. वहीं, जम्मू कश्मीर (J & K Weather), लद्दाख, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) तथा उत्तराखंड में नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार हुआ है. जिसके कारण इन क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना है. आइये जानते हैं झारखंड, बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश (UP Weather) और दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) समेत अन्य राज्यों के मौसम का हाल…
दरअसल, झारखंड, बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक में मौसम में ज्यादा परिवर्त्तन देखने को आज नहीं मिला है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताया है कि 10 दिसंबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज किया जायेगा.
उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ रही है और सुबह की शुरूआत कुहासे के साथ हो रही है. आज भी कुछ ऐसा ही मौसम देखने को मिला. लखनऊ में सूर्योदय सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ जबकि, सूर्यास्त शाम 5 बजकर 13 मिनट पर होना है. हालांकि, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री बना रहेगा व उच्चतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 26 डिग्री रहने की संभावना है.
पटना में आज उच्चतम तापमान में एक डिग्री की कमी देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों में बिहार में ठंड बढ़ा है. आज भी यहां दिन की शुरूआत कोहरे के साथ हुई है. सूर्योदय सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर हुआ और सूर्यास्त 4 बजकर 58 मिनट पर होगा. यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जबकि उच्चतम तापमान घटकर 23 डिग्री रहेगा.
झारखंड के रांची में सूर्योदय सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ. जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 02 मिनट पर होगा. झारखंड में आज का मौसम साफ रहेगा. न्यूनतम और उच्चतम तापमान भी गुरुवार की तरह 12 डिग्री व 24 डिग्री पर बना रहेगा.
दिल्ली में लगातार घने कोहरे के साथ दिन की शुरूआत हो रही है. आज भी ऐसा ही देखने को मिला. सूर्योदय यहां 6 बजकर 59 मिनट पर हुई जबकि सूर्यास्त 5 बजकर 23 मिनट पर होने की संभावना है. हालांकि, गुरुवार की तरह न्यूनतम और उच्चतम तापमान 12 डिग्री और 26 डिग्री पर बना रहेगा.
बंगाल में भी कुहासे के साथ दिन की शुरूआत हुई है. कोलकाता में सूर्योदय सुबह 6 बजकर 01 मिनट पर हुई जबकि, सूर्यास्त शाम 4 बजकर 51 मिनट पर होगी. यहां का न्यूनतम और उच्चतम तापमान गुरुवार की तरह 16 डिग्री व 28 डिग्री पर बना रहेगा.
जम्मू-कश्मीर में कुहासे के साथ दिन की शुरूआत हुई है. सूर्योदय यहां 7 बजकर 17 मिनट पर जबकि सूर्यास्त 5 बजकर 24 मिनट में होने की संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और उच्चतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है.
पंजाब के अमृतसर में आज फिर कुहासा के साथ दिन की शुरूआत हुई है. यहां 7 बजकर 15 मिनट पर सूर्योदय होगा जबकि, कल की तरह 5 बजकर 26 मिनट में सूर्यास्त होने की संभावना है. न्यूनतम और उच्चतम तापमान 9 डिग्री और 24 डिग्री पर आज भी बना रहेगा.
हल्की धुंध के साथ राजस्थान के जयपुर जिले की दिन की शुरूआत हुई है. यहां सूर्योदय 7 बजे जबकि सूर्यास्त 5 बजकर 32 मिनट पर होगा. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है.
गुजरात में मौसम साफ रहेगा. सूरत में सूर्योदय सुबह 7 बजकर 01 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 56 मिनट पर होगा. न्यूनतम और उच्चतम तापमान 2-2 डिग्री बढ़कर 19 व 34 डिग्री हो जायेगा.
मुंबई में सुबह की शुरूआत धुन्ध के साथ हुई. सूर्योदय सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर हुआ और सूर्यास्त शाम में 6 बजे होगा. न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री और उच्चतम में 1 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और उच्चतम तापमान 31 डिग्री हो जायेगा.
आज मध्य प्रदेश का मौसम साफ रहेगा. इंदौर में आज सूर्योदय 6 बजकर 52 मिनट पर हुआ वहीं सूर्यास्त 5 बजकर 41 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा जबकि उच्चतम तापमान 28 डिग्री रहेगा.
बेंगलुरु सहित कर्नाटक में आज कई स्थानों पर आज बारिश होगी. यहां सूर्योदय सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर हुआ वहीं, सूर्यास्त शाम 5 बजकर 51 मिनट पर होगा. आज न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़ेगा तो उच्चतम तापमान 3 डिग्री घटेगा. न्यूनतम 18 जबकि उच्चतम तापमान 22 डिग्री रहेगा.
छत्तीसगढ़ में आज मौसम साफ रहेगा. रायपुर में सूर्योदय सुबह 6 बजकर 26 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 21 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और उच्चतम तापमान 29 डिग्री रहेगा.
तमिलनाडु के चेन्नई में आज कुहासा वाला मौसम सुबह देखने को मिला है. यहां सूर्योदय 6 बजकर 17 मिनट पर हुआ. जबकि सूर्यास्त 5 बजकर 40 मिनट पर होगा. बिते कल की तरह न्यूनतम तापमान यहां का 26 डिग्री और उच्चतम तापमान 28 डिग्री रहेगा.
उड़ीसा के भुवनेश्वर में सुबह कोहरा देखने को मिला. यहां सुबह 6 बजकर 07 मिनट पर सूर्योदय हुआ. जबकि 5 बजकर 06 मिनट पर सूर्यास्त होगा. न्यूनतम तापमान आज यहां 17 डिग्री और उच्चतम तापमान गुरुवार के मुकाबले एक बढ़कर 31 डिग्री हो जायेगा.
केरल में सुबह की शुरूआत आज भी घने कोहरे के साथ हुई है. यहां सूर्योदय सुबह 6 बजकर 22 मिनट पर हुआ, जबकि सूर्यास्त 6 बजकर 02 मिनट पर होगा. केरल में न्यूनतम तापमान 27 व उच्चतम तापमान गुरुवार के मुकाबले एक डिग्री कम यानी 32 डिग्री रहेगा.
मेघालय के शिलांग में आज सूर्योदय 5 बजकर 53 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 4 बजकर 31 मिनट पर होना है. यहां न्यूनतम और उच्चतम तापमान में आज एक-एक डिग्री की गिरावट दर्ज की जायेगी. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री जबकि, उच्चतम तापमान 18 डिग्री रहेगा.
Also Read: Jharkhand News: खुलासा! लॉकडाउन में कमजोर हुआ नक्सली संगठन, इन स्पेशल ट्रेनों का बदला समय, देखें Time-Table
अरुणाचल प्रदेश में कहीं-कहीं पर आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. ईटानगर में आज सूर्योदय 5 बजकर 49 मिनट पर हुआ और सूर्यास्त 4 बजकर 21 मिनट पर होना है. यहां न्यूनतम और उच्चतम तापमान गुरुवार के मुकाबले एक-एक डिग्री कम यानी 14 डिग्री और 26 डिग्री रहने की संभावना है.
त्रिपुरा के अगरतला में आज मौसम साफ रहेगा. यहां सूर्योदय सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर हुआ. जबकि सूर्यास्त 4 बजकर 37 मिनट पर होगा. न्यूनतम तापमान यहां 17 डिग्री होगा व उच्चतम तापमान गुरुवार के मुकाबले एक डिग्री कम यानी 28 डिग्री रहेगा.
Also Read: Rashifal, Panchang: आज विवाद से बचे सिंह, कन्या, मकर राशि वाले, हो सकता है भारी नुकसान, जानें मेष से मीन तक का राशिफल, शुभ मुहूर्त
नागालैंड में आज भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर बना रहेगा. जबकि, उच्चतम तापमान गुरुवार के मुकाबले एक डिग्री गिरकर 18 डिग्री हो जायेगा. कोहिमा जिले में आज सूर्योदय 5 बजकर 44 मिनट पर हुआ. जबकि सूर्यास्त 4 बजकर 22 मिनट पर होने की संभावना है.
मणिपुर के इंफाल में आ मौसम साफ रहेगा. सूर्योदय यहां 5 बजकर 43 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 4 बजकर 25 मिनट पर होगा. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और उच्चतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है.
Also Read: Bihar News: 5252 पदों पर Sarkari Naukri का निकला फर्जी विज्ञापन, इधर किसान आंदोलन को लेकर राज्य में सियासत तेज, देखें अन्य महत्वपूर्ण खबरें
मिजोरम में भी मौसम क्लियर रहेगा. ऐजावल जिले में सूर्योदय 5 बजकर 43 मिनट पर हुई. जबकि सूर्यास्त शाम 4 बजकर 25 मिनट पर होगा. आपको बता दें कि आज यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और उच्चतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है.
गोवा में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. पंजी में आज सूर्योदय सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर हुई. सूर्यास्त शाम 6 बजकर 02 मिनट पर होगा. न्यूनतम तापमान यहां का 22 डिग्री रहेगा और उच्चतम तापमान 33 डिग्री होगा.
असम में मौसम आज साफ व शुष्क रहेगा. तीनसुकिया में आज सूर्योदय 5 बजकर 43 मिनट पर हुआ और सूर्यास्त सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और उच्चतम तापमान 26 डिग्री रहेगा.
Posted By: Sumit Kumar Verma