Loading election data...

Weather Update: घने कोहरे से कई सेवाएं हो रही प्रभावित, जानें झारखंड, बिहार, बंगाल, दिल्ली समेत पूरे भारत में आज के मौसम का हाल

Winter Weather Forecast India, Weather Alert, Weather Update, Bihar, Delhi, Air Quality, Jharkhand, UP, Fog, J & K, Snowfall: एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर के पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ-साथ बारिश लाएगा. तमिलनाडु में आज भी बारिश होगी. झारखंड, बिहार का पारा एक-दो डिग्री ऊपर चढ़ेगा. हालांकि, कोहरा में बढ़ोत्तरी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा. देश के ज्यादातर हिस्सों में आज न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 9:03 AM

Weather Update: घने कोहरे से कई सेवाएं प्रभावित, जानें झारखंड, बिहार समेत देशभर के मौसम का हाल

Winter Weather Forecast India, Weather Alert, Weather Update, Bihar, Delhi, Air Quality, Jharkhand, UP, Fog, J & K, Snowfall: एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर के पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ-साथ बारिश लाएगा. तमिलनाडु में आज भी बारिश होगी. झारखंड, बिहार का पारा एक-दो डिग्री ऊपर चढ़ेगा. हालांकि, कोहरा में बढ़ोत्तरी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा. देश के ज्यादातर हिस्सों में आज न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक होगा.

जम्मू-कश्मीर में आज मौसम (Jammu & Kashmir Weather)

जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज से बर्फबारी और हल्की वर्षा होने की संभावना है. आपको बता दें कि जम्मू में आज घने कुहासे के साथ दिन की शुरूआत हुई. यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और उच्चतम तापमान 24 डिग्री रहेगा.

सूर्योदय समय: 7 बजकर 20 मिनट

सूर्यास्त समय: 5 बजकर 24 मिनट

न्यूनतम तापमान: 13 डिग्री

उच्चतम तापमान: 24 डिग्री

पंजाब में आज का मौसम (Punjab Weather)

अमृतसर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और उच्चतम तापमान 23 डिग्री, रविवार की तरह बना रहेगा. आपको बता दें कि यहां लगातार कोहरा घना होता जा रहा है. जिससे कई सेवाएं ठप हो सकती हैं.

सूर्योदय समय: 7 बजकर 17 मिनट

सूर्यास्त समय: 5 बजकर 27 मिनट

न्यूनतम तापमान: 12 डिग्री

उच्चतम तापमान: 23 डिग्री

दिल्ली का मौसम (Delhi Weather)

दिल्ली में आज न्यूनतम और उच्चतम तापमान रविवार की तरह ही 15 डिग्री और 26 डिग्री पर बने रहने की संभावना है. यहां का एयर क्वालिटी काफी जहरीला हो चुका है. आज भी दिल्ली में घने कोहरे के साथ दिन की शुरूआत हुई.

सूर्योदय समय: 7 बजकर 01 मिनट

सूर्यास्त समय: 5 बजकर 24 मिनट

न्यूनतम तापमान: 15 डिग्री

उच्चतम तापमान: 26 डिग्री

राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather)

धुंध के साथ दिन जयपुर की सुबह देखने को मिली है0 पूरे राजस्थान में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है.

सूर्योदय का समय: 7 बजकर 03 मिनट

सूर्यास्त का समय: 5 बजकर 33मिनट

न्यूनतम तापमान: 15 डिग्री

उच्चतम तापमान: 29 डिग्री

गुजरात का तापमान (Gujarat Weather)

वडोदरा में धुंध के साथ दिन की शुरूआत हुई है. गुजरात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और उच्चतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है.

सूर्योदय का समय: 7 बजकर 04 मिनट

सूर्यास्त का समय: 5 बजकर 53 मिनट

न्यूनतम तापमान: 17 डिग्री

उच्चतम तापमान: 34 डिग्री

मुंबई का तापमान (Mumbai Weather)

धुएं से मुंबई की दिन की आगाज हुई है. उच्चतम तापमान और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री तो 23 डिग्री रहने की संभावना है.

सूर्योदय समय: 6 बजकर 59 मिनट

सूर्यास्त समय: 6 बजकर 00 मिनट

न्यूनतम तापमान: 23 डिग्री

उच्चतम तापमान: 32 डिग्री

उत्तर प्रदेश का तापमान (Uttarpradesh Weather)

लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री व उच्चतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज भी घने कुहासे के बीच दिन की शुरूआत हुई है.

सूर्योदय समय: 6 बजकर 42 मिनट

सूर्यास्त समय: 5 बजकर 13 मिनट

न्यूनतम तापमान: 14 डिग्री

उच्चतम तापमान: 27 डिग्री

बिहार का तापमान (Bihar Weather)

बिहार में घने कोहरे की चादर की वजह से कई सेवाएं प्रभावित हो रही है. आज पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहेगा और उच्चतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.

सूर्योदय समय: 6 बजकर 22 मिनट

सूर्यास्त समय: 4 बजकर 59 मिनट

न्यूनतम तापमान: 13 डिग्री

उच्चतम तापमान: 25 डिग्री

झारखंड का तापमान (Jharkhand Weather)

झारखंड में आज तीसरे दिन भी लगातार धुंध देखने को मिली है. रांची के न्यूनतम तापमान में एक बढ़त के साथ 13 डिग्री और अधिकतम तापमान में 3 बढ़त के साथ 27 डिग्री रहने की संभावना है.

सूर्योदय का समय: 6 बजकर 17 मिनट

सूर्यास्त का समय: 5 बजकर 07 मिनट

न्यूनतम तापमान: 13 डिग्री

उच्चतम तापमान: 27 डिग्री

बंगाल का तापमान (Bengal Weather)

बंगाल में घने कुहासा से प्रतिदिन सुबह हो रही है. कोलकाता का न्यूनतम पारा 17 डिग्री पर ही बना रहेगा जबकि अधिकतम तापमान में एक बढ़त होगी. इसके 28 डिग्री रहने की संभावना है.

सूर्योदय समय: 6 बजकर 03 मिनट

सूर्यास्त समय: 4 बजकर 52 मिनट

न्यूनतम तापमान: 17 डिग्री

उच्चतम तापमान: 29 डिग्री

मध्य प्रदेश का तापमान (Madhyapradesh Weather)

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज धुंध वाली सुबह देखने को मिली. न्यूनतम तापमान यहां का 14 डिग्री और उच्चतम तापमान 29 डिग्री रहेगा.

सूर्योदय समय: 6 बजकर 54 मिनट

सूर्यास्त समय: 5 बजकर 41 मिनट

न्यूनतम तापमान: 14 डिग्री

उच्चतम तापमान: 29 डिग्री

कर्नाटक का तापमान (Karnataka Weather)

बेंगलुरु में आज दोपहर के बाद कई स्थानों पर हल्की वर्षा होगी. कर्नाटक में सुबह कुहासे के साथ शुरू हुई है. यहां का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री व उच्चतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.

सूर्योदय समय: 6 बजकर 29 मिनट

सूर्यास्त समय: 5 बजकर 52 मिनट

न्यूनतम तापमान: 19 डिग्री

उच्चतम तापमान: 25 डिग्री

छत्तीसगढ़ का तापमान (Chhatisgarh Weather)

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज के सुबह की शुरुआत धुंध के साथ हुई है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और उच्चतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है.

सूर्योदय समय: 6 बजकर 27 मिनट

सूर्यास्त समय: 5 बजकर 21 मिनट

न्यूनतम तापमान: 14 डिग्री

उच्चतम तापमान: 30 डिग्री

तमिलनाडु का तापमान (Tamilnadu Weather)

तमिलनाडु में आज कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी. चेन्नई का न्यूनतम पारा आज 26 डिग्री व अधिकतम पारा 29 डिग्री रहेगा.

सूर्योदय का समय: 6 बजकर 18 मिनट

सूर्यास्त का समय: 5 बजकर 41 मिनट

न्यूनतम तापमान: 26 डिग्री

उच्चतम तापमान: 29 डिग्री

उड़ीसा का तापमान (Odisha Weather)

भुवनेश्वर में आज न्यूनतम पारा 18 डिग्री जबकि, उच्चतम तापमान 31 डिग्री पर बना रहेगा. आपको बता दें कि उड़ीसा में सुबह की कुहासे के साथ हुई है.

सूर्योदय का समय: 6 बजकर 09 मिनट

सूर्यास्त का समय: 5 बजकर 07 मिनट

न्यूनतम तापमान: 18 डिग्री

उच्चतम तापमान: 31 डिग्री

केरल का तापमान (Kerala Weather)

केरल में आज भी धुंध के साथ सुबह हुई है. कई स्थानों पर आज भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. यहां का न्यूनतम पारा 26 डिग्री व उच्चतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है.

सूर्योदय का समय: 6 बजकर 24 मिनट

सूर्यास्त का समय: 6 बजकर 03 मिनट

न्यूनतम तापमान: 26 डिग्री

उच्चतम तापमान: 31 डिग्री

मेघालय का तापमान (Meghalaya Weather)

मेघालय के में धूप निकलेगी लेकिन इसमें ठंड का एहसास होगा. शिलांग का पारा रविवार के तरह ही बना रहेगा. न्यूनतम पारा 7 जबकि उच्चतम तापमान 16 डिग्री पर बना रहेगा.

सूर्योदय का समय: 5 बजकर 55 मिनट

सूर्यास्त का समय: 4 बजकर 31 मिनट

न्यूनतम तापमान: 07 डिग्री

उच्चतम तापमान: 16 डिग्री

अरुणाचल प्रदेश का तापमान (Arunachal Pradesh Weather)

ईटानगर में आज ज्यादातर समय बादल छाए रहेंगे. पूरे अरुणाचल का न्यूनतम पारा आज 16 डिग्री और उच्चतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान: 16 डिग्री

उच्चतम तापमान: 23 डिग्री

सूर्योदय का समय: 5 बजकर 51 मिनट

सूर्यास्त का समय: 4 बजकर 21 मिनट

त्रिपुरा का तापमान (Tripura Weather)

घने कोहरे के साथ त्रिपुरा में इस सप्ताह की शुरूआत हुई है. अगरतला का न्यूनतम पारा 16 डिग्री जबकि, उच्चतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.

सूर्योदय का समय: 5 बजकर 54 मिनट

सूर्यास्त का समय: 4 बजकर 38 मिनट

न्यूनतम तापमान: 16 डिग्री

उच्चतम तापमान: 27 डिग्री

नागालैंड का तापमान (Nagaland Weather)

नागालैंड के कोहिमा में आज मौसम साफ रहेगा, धूप निकलेगी. न्यूनतम तापमान यहां का 08 डिग्री जबकी उच्च तापमान 17 डिग्री रहेगा.

सूर्योदय का समय: 5 बजकर 46 मिनट

सूर्यास्त का समय: 4 बजकर 22 मिनट

न्यूनतम तापमान: 08 डिग्री

उच्चतम तापमान: 17 डिग्री

मिजोरम में आज का तापमान (Mijoram Weather)

ऐजावल जिले में आज उच्चतम तापमान 21 डिग्री रहेगा जबकि, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है. पूरे मिजोरम में आज धूप निकलेगी लेकिन कनकनी वाली.

सूर्योदय का समय: 5 बजकर 48 मिनट

सूर्यास्त का समय: 4 बजकर 32 मिनट

न्यूनतम तापमान: 08 डिग्री

उच्चतम तापमान: 21 डिग्री

गोवा में आज का तापमान (Goa Weather)

गोवा में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. पंजी का न्यूनतम पारा 23 डिग्री रहेगा जबकि, उच्चतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है.

सूर्योदय का समय: 6 बजकर 49 मिनट

सूर्यास्त का समय: 6 बजकर 03 मिनट

न्यूनतम तापमान: 23 डिग्री

उच्चतम तापमान: 34 डिग्री

असम में आज का तापमान (Assam Weather)

असम में आज बादल छाए रहेंगे. तीनसुकिया जिले का उच्च तापमान 24 डिग्री रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहेगा.

सूर्योदय का समय: 5 बजकर 45 मिनट

सूर्यास्त का समय: 4 बजकर 13 मिनट

न्यूनतम तापमान: 16 डिग्री

उच्चतम तापमान: 24 डिग्री

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version