Coronavirus Pandemic: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,322 नये मामले, 485 लोगों की मौत

नयी दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के 41,322 नए मामले सामने आये हैं, वहीं एक दिन में 485 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी. एक दिन में मिले नये मामलों के बाद देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 93,51,109 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड डेटा के मुताबिक देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,36,200 हो गयी है. जो कुल मामलों की 1.46 फीसदी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2020 11:51 AM

नयी दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के 41,322 नए मामले सामने आये हैं, वहीं एक दिन में 485 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी. एक दिन में मिले नये मामलों के बाद देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 93,51,109 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड डेटा के मुताबिक देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,36,200 हो गयी है. जो कुल मामलों की 1.46 फीसदी है.

आंकड़ों के अनुसार अब तक 87,59,969 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.68 फीसदी हो गयी है. देश में कोरोनावायरस संक्रमण के एक्टिव मामले 4,54,940 हैं और इन लोगों का इलाज चल रहा है. लगातार 18वें दिन उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम बनी हुई है. इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 4.87 फीसदी है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के मुताबिक 27 नवंबर तक 13.82 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 11,57,605 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोराना वैक्सीन की प्रगति की समीक्षा करने तीन शहरों के दौरे पर हैं. वे अहमदाबाद जायडस बायोटेक, हैदराबाद भारत बायोटेक और पुणे सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा करने निकले हैं.

Also Read: Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन के निर्माण की जानकारी लेने जायडस बायोटेक पार्क पहुंचे PM मोदी, हैदराबाद और पुणे भी जायेंगे

उधर, कोरोनावायरस संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में एनसीपी के विधायक भारत भालके का अस्पताल में निधन हो गया है. भालके 60 साल के थे. कुछ दिनों पूर्व कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें उन्हें 30 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी. बाद में दुबारा खांसी और बुखार होने पर उन्हें नौ नवंबर को फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आज उनकी मौत हो गयी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version