22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नए साल में महंगा होगा ATM से पैसे निकालना, ICICI बैंक ने बढ़ाए चार्ज

ICICI बैंक ने नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है कि 1 जनवरी 2022 से एटीएम से हर महीने 5 फ्री वित्तीय और गैर वित्तीय लेन देन के बाद हर निकासी पर लगाए जाने वाला शुल्क बढ़ जाएगा.

ICICI बैंक ने नए साल से एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज को बढ़ाने का फैसला लिया है. अब 1 जनवरी 2022 से एटीएम से मुफ्त निकासी सीमा के बाद पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज देना होगा. बैंक ने पहले से निर्धारित राशि 20 रुपए को बढ़ा कर 21 रुपए हर निकासी के लिए देने होंगे. इसका मतलब ये है कि 1 जनवरी से मुफ्त निकासी सीमा यानी तय सीमा से ज्यादा बार लेन देन करने के बाद हर लेन-देन पर 20 की जगह 21 रुपए देने होंगे. बता दें कि जून, 2021 में आरबीआई ने बैंकों को अगले साल से एटीएम के जरिए मुफ्त मासिक सीमा से अधिक बार निकासी और दूसरे लेन-देन के लिए चार्ज बढ़ाने की इजाजत दी थी.

बता दें कि ICICI बैंक ने नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है. जिसके अनुसार नया चार्ज उन ग्राहकों पर लागू होगी जो अपने एटीएम से हर महीने 5 फ्री वित्तीय और गैर वित्तीय लेन देन की योग्यता को पार जाएंगे. बड़े शहरों में दूसरे बैंकों के एटीएम से तीन और छोटे शहरों में 5 बार के फ्री निकासी कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद के लेन-देन में बढ़ाए गे चार्ज लगाए जाएंगे. वहीं, आपको बता दें कि आरबीआई ने हर वित्तिय लेन-देन पर इंटरजेंस फीस को 15 से बढ़ाकर 17 रुपए किए थे. जबकि गैर वित्तीय लेन देन पर फीस को 5 से बढ़ाकर 6 रूपे करने की बात कही थी.

वहीं, आरबीआई ने ये भी कहा था कि एटीएम लगाने की लागत बढ़ गई है साथ ही एटीएम को चलाने और रखरखाव के लिए खर्च में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए आरबीआई ने लेन-देन पर चार्ज बढ़ाने के इजाजत दिए हैं. वहीं, आपको बता दें कि ग्राहकों की सुविधा के लिए एटीएम लगाए जाते हैं और उनके तरफ से दिए गए इंटरचेंज चार्ज से ही इनका रखरखाव किया जाता है. चार्ज के लिए लेनदेन की सीमा निर्धारित होती है जिसके बाद इंटरचेंज शुल्क लगाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें