Loading election data...

Bengaluru Airport: महिला का दावा, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उतरवाई शर्ट

Bengaluru Airport: एक महिला म्यूजिशन ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु के केंपुगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उससे शर्ट उतारने को कहा गया.

By Samir Kumar | January 4, 2023 1:51 PM
an image

Bengaluru Airport: बेंगलुरु के केंपुगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक महिला म्यूजिशन ने आरोप लगाया है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उससे शर्ट उतारने को कहा गया. महिला ने कहा कि यह बहुत ही बुरा अनुभव था.

महिला ने ट्वीट कर पूछा सवाल

ट्विटर पर महिला ने इस बारे में अपनी बात रखते हुए सवाल पूछा है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर क्या महिलाओं की शर्ट उतरवाना जरूरी है? उन्होंने कहा कि वह सिक्योरिटी चेक पॉइंट पर केवल कैमिसोल पहनकर खड़ी थी, जिसके कारण लोग उसे फालतू में घूर रहे थे. एक महिला के तौर पर आप कभी नहीं चाहेंगे कि लोग आपको इस तरह से देखें. आपको महिलाओं के कपड़े उतरवाने की क्या जरूरत है?

सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया

महिला की शिकायत पर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पीड़िता की पोस्ट पर जवाब दिया कि यह एयरपोर्ट की बहुत बड़ी गलती है. सुरक्षा जांच जरूरी है, लेकिन किसी को इस तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए. जानकारी के मुताबिक महिला ने अपना ट्विटर हैंडल भी इनैक्टिव कर दिया. यह जानकारी नहीं है कि वह घरेलू यात्रा करने जा रही थीं या फिर विदेश यात्रा.

एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना पर जताया दुख

वहीं, बेंगलुरु एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया कि इस मामले को सिक्योरिटी टीम के पास ले जाया गया है. घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा गया है कि हमें एयरपोर्ट पर हुई आपकी असुविधा के लिए दुख है. हमने अपनी ऑपरेशन टीम को भी इसकी जानकारी दी है. साथ ही सीआईएसएफ द्वारा संचालित सुरक्षा टीम को भी बताया गया है. एयरपोर्ट की तरफ से महिला का कॉन्टैक्ट नंबर भी मांगा गया. बताते चलें कि बीते दिनों दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर काफी हड़कंप मचा हुआ था. दो साल के प्रतिबंधों के बाद छूट के समय छुट्टियां बिताने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ-जा रहे थे. ऐसे में इमिग्रेशन काउंटर पर काफी भीड़ देखी जा रही थी.

Exit mobile version