राजस्थान के बारां में दिल दहलाने वाली घटना, छोटे बेटे के सामने महिला ने बेटी का घोंटा गला और उससे पहले…

अंता पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) रामलक्ष्मण ने कहा कि हाडा का कथित तौर पर मानसिक विकार का इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह उसने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बेटी संजना की एक तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी.

By KumarVishwat Sen | November 7, 2022 5:33 PM

जयपुर : राजस्थान के बारां जिले में 38 वर्षीय महिला को घर में अपनी नाबालिग बेटी का तौलिये से गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, महिला ने शनिवार को अपनी 13 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि महिला को रविवार को एक अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. आरोपी महिला रेखा कंवर हाडा बारां जिले के अंता कस्बे की शिव कॉलोनी की रहने वाली है और उसकी शादी ऑटो चालक से हुई है.

पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी नाबालिग

अंता पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) रामलक्ष्मण ने कहा कि हाडा का कथित तौर पर मानसिक विकार का इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह उसने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बेटी संजना की एक तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी. थाना प्रभारी रामलक्ष्मण ने कहा कि घटना उस समय हुई, जब महिला का पति काम पर गया हुआ था और उसका 16 वर्षीय बेटा नागेंद्र स्कूल में था.

गला घोंटने के पहले की बेटी की पिटाई

अंता पुलिस के थाना प्रभारी रामलक्ष्मण ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दंपति का सबसे छोटा बेटा शिंगम घटना के वक्त घर पर था. जब शिंगम ने अपनी मां को अपनी बहन की पिटाई करते और उसका गला घोंटने की कोशिश करते देखा, तो वह घर से भाग गया और शोर मचाया, जिसके बाद कुछ पड़ोसी लड़की को बचाने के लिए उसके घर पहुंचे.

Also Read: छठ पर राजस्थान से बिहार आयी विवाहिता के साथ उसके पुराने प्रेमी ने किया गलत काम, पति ने छोड़ा साथ
घर के सभी दरवाजे अंदर से थे बंद

पुलिस ने कहा कि उन्होंने पाया कि घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे, लेकिन जब उन्होंने अंदर झांका तो उन्होंने देखा कि हाडा ने अपनी बेटी का तौलिये से गला घोंट दिया था. उन्होंने कहा कि पड़ोसियों ने गेट तोड़ दिया और घर में घुस गए. रामलक्ष्मण ने कहा कि वे लड़की को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की के पिता शिवराज सिंह की शिकायत पर पुलिस ने हाडा पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और अगले दिन उसे गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version