सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपमानित भी हुई हैं महिलाएं, फैजल सिद्दीकी का वीडियो उसी फेहरिस्त का हिस्सा

फैजल सिद्दीकी यह नाम आज सुबह से ट्विटर के टॉप ट्रेंड में था. कारण यह था कि इस टिकटॉक स्टार ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एसिड अटैक को प्रमोट करता दिख रहा है. हालांकि फैजल का कहना है कि उसपर लगाया गया आरोप गलत है. लेकिन इस वीडियो के सामने आते फैजल को ट्रोल किया गया और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी उसे खूब लताड़ा. यह तो खैर एक घटना है, इससे पहले भी कई ऐसे केस सामने आये हैं, जिसमें सोशल मीडिया के जरिये महिलाओं को टारगेट किया गया है और उनके साथ बदसलूकी की गयी है.

By Rajneesh Anand | May 19, 2020 4:42 PM

फैजल सिद्दीकी यह नाम आज सुबह से ट्विटर के टॉप ट्रेंड में था. कारण यह था कि इस टिकटॉक स्टार ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एसिड अटैक को प्रमोट करता दिख रहा है. हालांकि फैजल का कहना है कि उसपर लगाया गया आरोप गलत है. लेकिन इस वीडियो के सामने आते फैजल को ट्रोल किया गया और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी उसे खूब लताड़ा. यह तो खैर एक घटना है, इससे पहले भी कई ऐसे केस सामने आये हैं, जिसमें सोशल मीडिया के जरिये महिलाओं को टारगेट किया गया है और उनके साथ बदसलूकी की गयी है. साथ ही कई ऐसे केस भी सामने आये हैं, जो समाज पर गलत प्रभाव डालते नजर आते हैं.

तो पहले बात महिलाओं की, ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जिसमें महिलाओं को सोशल मीडिया के जरिये प्रताड़ित किया गया है और उनके साथ घिनौना अपराध हुआ है. यह बात आम लोगों से लेकर प्रतिष्ठित महिलाओं पर भी लागू होती है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा बनर्जी के साथ सोशल मीडिया पर जो कुछ हुआ था, वह हमारे स्मरण में होगा ही. यह केवल एक घटनाक्रम है. आये दिन सोशल मीडिया पर महिलाएं ऐसी पोस्ट करती रहती हैं, जिसमें वे स्क्रीनशॉट भी शेयर करती हैं, कि किस तरह उन्हें परेशान किया गया.

ब्वॉयज लॉकर रूम की घटना भी इसका एक उदाहरण ही है, जिसमें नाबालिग लड़के रेप की योजना बनाते हुए नजर आये हैं. कई बार सोशल मीडिया के जरिये उसके शारीरिक बनावट पर भद्दे कमेंट किये गये हैं. कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें महिला की शारीरिक बनावट और उसके उभारों पर अश्लील टिप्पणी की गयी थी, जिसका महिलाओं ने जमकर विरोध किया था. दरअसल परेशानी यह है कि सोशल मीडिया के जरिये जो अपराध होते हैं उनके खिलाफ कानून बहुत सख्त नहीं है और अपराधी अपराध करने के बाद माफी मांगकर भी छूट सकता है. बस इसी कारण से अपराधी यहां महिेलाओं को बेशर्मी से अपना शिकार बना लेते हैं.

Also Read: Tik Tok स्‍टार फैजल सिद्दिकी के एसिड वाले वीडियो पर भड़कीं लक्ष्‍मी अग्रवाल, लोगों ने की बैन की मांग, अब टिकटॉकर ने दी सफाई

फैजल सिद्दीकी के वीडियो पर आपत्ति इसलिए की जानी चाहिए क्योंकि यह मानसिकता का प्रतीक है, जो महिलाओं को उपभोग की वस्तु समझते हैं और उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. फैजल सिद्दीकी ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वह एक लड़की पर पानी फेंकते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में महिला को उसे धोखा देने वाला दिखाया गया है. वीडियो में पानी को एसिड की तरह पेश किया गया है, पानी चेहरे पर फेंकने के बाद एनीमेशन के जरिए महिला का चेहरा जला हुआ दिखाया जाता है. फैजल के टिकटॉक पर 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं यानी इतने लोगों पर इस वीडियो का असर हो सकता है इसकी आशंका तो व्यक्त की ही जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version