नयी दिल्ली: बच्चियों एवं महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध ने महिला आयोग की चिंता बढ़ा दी है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हैदराबाद में बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना पर चिंता जताते हुए तेलंगाना पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. रेखा शर्मा ने मंगलवार को कहा कि हमने एक नाबालिग से कार में सामूहिक बलात्कार का संज्ञान लिया है, जिसमें राजनीतिज्ञों के बच्चे शामिल बताये जाते हैं.
रेखा शर्मा ने कहा है कि मामला संगीन है, क्योंकि छोटी बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है. दूसरा मामला आज महिला आयोग के संज्ञान में आया है. हम इस पर कार्रवाई करेंगे. राष्ट्रीय महिला आयोग ने तेलंगाना के हैदराबाद जिले में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के मामलों के ‘बढ़ने’ को लेकर चिंता जताते हुए राज्य पुलिस से कहा है कि वह इस मामले में दखल दे और उसके द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट सौंपे.
Also Read: Hyderabad Case: हैदराबाद माइनर गैंग रेप मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
आयोग ने एक बयान में कहा कि मीडिया में आयी खबरों के माध्यम से उसे पता चला है कि हैदराबाद में एक सप्ताह के भीतर नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार के 5 मामले सामने आये हैं. महिला आयोग का कहना है कि उसने हैदराबाद जिले में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के मामलों के ‘बढ़ने’ का गंभीरता से संज्ञान लिया है.
आयोग के मुताबिक, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस मामले में तत्काल दखल दें और महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की ओर से उठाये गये कदमों के बारे में एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट भेजें. महिला आयोग ने कहा कि इस पत्र की एक प्रति हैदराबाद के पुलिस आयुक्त को भी भेजी गयी है.
खबरों के अनुसार, हैदराबाद जिले में पिछले कुछ दिनों के भीतर महिलाओं के खिलाफ अपराध की कई घटनाएं हुई हैं. गत 28 मई को यहां एक पब में गयी किशोरी के साथ एक वाहन में तीन किशोरों समेत पांच लोगों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया था.