गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगी महिला फाइटर पायलट, वायु अग्निवीर दिखाएंगी खतरनाक करतब
गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा महिला फाइटर पायलट होंगी. जिसको लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. जानें वायुसेना की ओर से क्या कहा गया.
देश में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बीच खबर है कि महिला लड़ाकू पायलट गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगी. भारतीय वायु सेना पीआरओ (विंग कमांडर आशीष मोघे) ने यह जानकारी दी है. भारतीय वायु सेना ने बताया है कि 48 अग्निवीर महिलाएं गणतंत्र दिवस परेड 2024 में हिस्सा लेंगी.
Women fighter pilots would be part of the Republic Day flypast: Indian Air Force PRO, Wing Commander Ashish Moghe
— ANI (@ANI) January 19, 2024
कुल 51 विमान भाग लेंगे गणतंत्र दिवस परेड में
IAF के विंग कमांडर मनीष ने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस परेड में कुल 51 विमान भाग लेंगे जिनमें 29 लड़ाकू विमान, 8 परिवहन और 13 हेलीकॉप्टर और एक विरासत विमान शामिल होंगे.
C-295 transport aircraft to take part in the Republic Day parade for the first time. The IAF would also depict the famous Tangail airdrop of 1971 victory over Pakistan with one Dakota aircraft and two Dorniers flying in Tangail formation: Indian Air Force https://t.co/Jm4YEgE8sG
— ANI (@ANI) January 19, 2024
सी-295 परिवहन विमान पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में
भारतीय वायु सेना की ओर से बताया गया कि सी-295 परिवहन विमान पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगा. भारतीय वायुसेना 1971 में पाकिस्तान पर विजय के प्रसिद्ध टैंगेल एयरड्रॉप को भी दर्शाती नजर आएगी. इसमें एक डकोटा विमान और दो डोर्नियर टैंगेल फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे.
#WATCH | Delhi: A replica of the tableau of the Indian Air Force which will be displayed at the Republic Parade 2024 pic.twitter.com/jGVEc6T9xx
— ANI (@ANI) January 19, 2024
कैसे की जाएगी शुरूआज
भारतीय वायु सेना की झांकी की झलक सामने आई है जिसे गणतंत्र दिवस परेड 2024 में प्रदर्शित किया जाएगा. भारतीय वायु सेना ने बताया कि एलसीए तेजस फॉर्मेशन गणतंत्र दिवस परेड में अपनी शुरुआत करेगा, जिनमें से चार परेड में तेजस फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे.
Also Read: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस में इस बार कौन होंगे चीफ गेस्ट? जानिए कैसे चुने जाते हैं मेहमान
The LCA Tejas formation will be making its debut at the Republic Day parade with four of them flying in Tejas formation at the parade: Indian Air Force
— ANI (@ANI) January 19, 2024
गणतंत्र दिवस पर कौन हैं इस बार मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2024) की धूम अभी से पूरे देश में दिखाई देने लगी है. आपको बता दें कि इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं. भारत के निमंत्रण को फ्रांस के राष्ट्रपति ने न केवल स्वीकार किया, बल्कि इसपर काफी खुशी भी जाहिर की. उन्होंने भारत के निमंत्रण पर शुक्रिया भी कहा है. मैक्रों ऐसे छठे फ्रांसीसी नेता हो जाएंगे जिन्हें भारत ने यह सम्मान दिया है.