23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन के लिए हाथों से लिखा नोट, यादें साझा कीं

संसद को नए भवन में स्थानांतरित किए जाने से पहले 10 महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन को विदाई देने के लिए हस्तलिखित ‘नोट’ में ऐतिहासिक इमारत की अपनी यादें, संदेश और अनुभव साझा किए हैं. विभिन्न दलों की महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन को विदाई देते हुए भावुक संदेश लिखे हैं.

Undefined
Photos: महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन के लिए हाथों से लिखा नोट, यादें साझा कीं 10

तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने कहा कि इस इमारत की उनके दिल में हमेशा खास जगह रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह इमारत यह वह सदन है, जहां पहली बार सांसद के रूप में मैं गयीं. लेकिन यह घर बन गया. किसी के भी पहले घर की तरह इस इमारत की मेरी दिल में हमेशा एक खास जगह रहेगी. इस महान भवन ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को गले लगाया है. और इसके सुरक्षा कवच में हमें हमारा छोटा-सा कोना तलाशने में मदद की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इमारत बदल सकती है लेकिन इसका प्रतीकवाद – एक स्वतंत्र देश के स्वतंत्र रूप से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए एक मुक्त स्थान है जिसे अक्षुण्ण बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.’’

Undefined
Photos: महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन के लिए हाथों से लिखा नोट, यादें साझा कीं 11

राज्यसभा सदस्य और महान धावक पीटी ऊषा ने पुराने संसद भवन को लेकर अपनी अनूठी यादें साझा कीं. उन्होंने अपने ‘नोट’ में कहा, ‘‘1986 में सियोल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद एक दर्शक के रूप में मैंने पहली बार इस खूबसूरत संसद भवन की यात्रा की थी. वह समय आज भी याद है कि सभी माननीय सांसदों ने मुझे बधाई और शुभकामनाएं दी थीं. उसके बाद भी मैं किसी विशेष उद्देश्य से दो या तीन बार गई. लेकिन 27 जुलाई 2022 का दिन मेरे लिए बहुत खास था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जीवन में पहली बार मैंने जब राज्यसभा में कदम रखा, सीढ़ियों को प्रणाम किया और हरि ओम का उच्चारण किया. मैंने देखा कि इस प्रतिष्ठित सदन के सभी सम्मानित सदस्य मुझे बधाई और शुभकामनाएं देने आए. मुझे एक अच्छे सांसद की तरह कैसा व्यवहार करना है, सत्र दर सत्र यह सिखाने में उनका बहुत सहयोगात्मक व्यवहार रहा. वे हमेशा मेरे प्रति अपना प्यार और स्नेह दिखाते हैं और मुझसे मेरे परिवार, उपलब्धियों आदि के बारे में पूछते हैं.’’ ऊषा ने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में गर्व है कि इतने अनुभवी माननीय सदस्य मेरे साथ खड़े रहे. मैं भी विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित अलग-अलग मुद्दों को प्रस्तुत करने का प्रयास कर सकती हूं, विशेष रूप से हमारी मातृभूमि के खिलाड़ियों के संबंध में. यह मेरे लिए सचमुच सम्मान की बात है कि लोकतंत्र का यह मंदिर हमारे हर नागरिक के दिल में हमेशा बना रहे. मैं इस पवित्र सदन के सामने सिर झुकाती हूं.’’

Undefined
Photos: महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन के लिए हाथों से लिखा नोट, यादें साझा कीं 12

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा, ‘‘पहली बार जब मैंने संसद में प्रवेश किया, वह मेरे लिए यादगार क्षण है. आप, मैं, संसद की यह पीढ़ी आगे न जाने कहां होगी. पिछले दस वर्ष संसद में मैंने बहुत सी चीजें सीखीं. इस संसद के साथ शानदार यादें जुड़ी हैं.’’ उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सेंट्रल हॉल लॉबी, मंत्री का अलग कार्यालय और अन्य चीजें शानदार हैं। यह सच है कि यह लोकतंत्र का असली मंदिर है.

Undefined
Photos: महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन के लिए हाथों से लिखा नोट, यादें साझा कीं 13

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने अपने नोट में कहा, ‘‘मुझे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा बनने और उस पुराने खूबसूरत संसद भवन में आयोजित सत्रों में भाग लेने का अवसर प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र और बारामती के लोगों का धन्यवाद, जो उन नेताओं की आवाज को प्रतिबिंबित करता है, जिन्होंने हमारे सुंदर देश के विकास में योगदान दिया.’’

Undefined
Photos: महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन के लिए हाथों से लिखा नोट, यादें साझा कीं 14

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने अपने ‘नोट’ में कहा, ‘‘शुभकामनाएं.’’

Undefined
Photos: महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन के लिए हाथों से लिखा नोट, यादें साझा कीं 15

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद पूनम महाजन ने काव्यात्मक ढंग से अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘‘अंतिम जय का व्रज बनाने, नव दधीचि हड्डियां गलाएं. आओ फिर से दीया जलाएं.’’

Undefined
Photos: महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन के लिए हाथों से लिखा नोट, यादें साझा कीं 16

केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की सांसद अनुप्रिया पटेल ने संसद भवन में पहली बार प्रवेश करने के क्षणों को याद किया. उन्होंने अपने नोट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से 2014 (16वीं लोकसभा) में पहला संसदीय चुनाव जीतने पर संसद भवन के पवित्र परिसर में प्रवेश करना मेरे लिए भावुक और विनम्र क्षण था. मैं गहरायी से महसूस कर सकती थी कि मैं एक ऐतिहासिक इमारत में प्रवेश कर रही हूं जिसने भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी हासिल करते हुए, हमारा संविधान बनाते हुए तथा देश के लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास और उन्हें मजबूत होते हुए देखा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की राजसी प्रतिमा के सामने खड़े होकर काफी अभिभूत महसूस किया. इस संसद भवन ने मुझे देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिष्ठित नेताओं से संसदीय प्रक्रियाओं की बारीकी सीखने का अवसर दिया.’’ पटेल ने कहा, ‘‘बदलते वक्त और हमारे उभरते लोकतंत्र की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नए संसद भवन की नींव रखी. मैं सभी सुविधाओं सहित प्रकृति से तालमेल के साथ नये आधुनिक परिसर के बारे में काफी उत्साहित हूं. मैं नए परिसर से हमारे देशवासियों के कल्याण के लिए काम शुरू करने और इतिहास बनाने का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’’

Undefined
Photos: महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन के लिए हाथों से लिखा नोट, यादें साझा कीं 17

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की संसद सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने नोट में ऐसी ही यादों को बयां करते हुए कहा, ‘‘यादें, सीखना, नीति निर्माण, मित्रता. इतिहास और चमत्कार की इस सुंदरता ने गहन चर्चा, व्यवधान, दिग्गज नेताओं और इतिहास निर्माताओं को देखा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘संसद ने आत्मविश्वास से भरे एक राष्ट्र के रूप में हमारी 75 साल की यात्रा को आकार दिया है. इस यात्रा का हिस्सा बनकर गर्व है और आशा है कि इस संसद भवन का सार नए भवन में बना रहेगा. मेरे राष्ट्र को सदैव कृतज्ञतापूर्वक शुभकमानाएं.’’

Undefined
Photos: महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन के लिए हाथों से लिखा नोट, यादें साझा कीं 18

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने अपने ‘नोट’ में पुरानी संसद भवन के विभिन्न हॉल की अपनी यात्रा का वर्णन किया है. उन्होंने कहा, ‘‘2006 में एक विस्मित दर्शक से लेकर 2009 में पहली बार की सांसद, फिर 2019 में पहली बार मंत्री बनने तक लोकतंत्र के इस मंदिर में इन 144 स्तंभों ने मेरे लिए ढेर सारी यादें संजोकर रखी है.’’ बादल ने कहा, ‘‘इतिहास और हजारों भारतीय कलाकारों, मूर्तिकारों और मजदूरों की हस्तकला से सुसज्जित यह खूबसूरत इमारत गहन शिक्षा और अत्यधिक संतुष्टि का स्थान रही है. सेंट्रल हॉल, जहां मित्रता बनी, सभी यादें को जीवनभर संजोकर रखा जाएगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें