-
महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने की खरीदारी
-
तमिलनाडु का शॉल खरीदा
-
बंगाल में बना जूट का फाइल फोल्डर
Women’s Day : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर ट्वीट कर यह बताया है कि आज उन्होंने महिलाओं के द्वारा बनायी गयी किन-किन चीजों को खरीदा है. उन्होंने बताया कि मैंने आज कुछ वैसी चीजें खरीदी हैं जो महिलाओं के द्वारा बनाये गये हैं और उनकी क्रियेटिविटी और भारतीय संस्कृति का परिचायक हैं.
उन्होंने बताया कि उन्होंने तमिलनाडु के टोडा ट्राइब्स के द्वारा बनाये गये शॉल को खरीदा है. इस शॉल की कीमत दो हजार नौ सौ दस रुपये है.
I am surely going to use this handmade Jute File Folder from West Bengal.
Made by tribal communities of the state, you all must have a jute product from West Bengal in your homes! #NariShakti https://t.co/coP8q3cHgy pic.twitter.com/RJhz9Rdoad
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2021
प्रधानमंत्री ने जूट से बना एक फाइल फोल्डर खरीदा है जो पश्चिम बंगाल से है इसकी कीमत 222 रुपये है. यह फाइल फोल्डर हैंडमेड है. प्रधानमंत्री ने असम का गमछा भी खरीदा है जिसकी कीमत 1950 रुपये है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नागालैंड की शॉल सहित और भी कई चीजें खरीदीं जो नारी शक्ति का प्रतीक हैं.
Women are playing a leading role in India’s quest to become Aatmanirbhar. On International Women’s Day, let us commit to encouraging entrepreneurship among women.
Today, I bought a few products that celebrate women enterprise, creativity and India’s culture. #NariShakti
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट किया कि भारतीय महिलाएं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इसलिए आज हमें यह शपथ लेना चाहिए कि हम महिलाओं में इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दें.
Posted By : Rajneesh Anand