भारत राष्ट्र समिति (BRS) एमएलसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने आज यानी गुरुवार को कहा कि 10 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में भूख हड़ताल की जाएगी. उन्होंने बताया कि देश के 18 राजनीतिक दल भूख हड़ताल में शामिल हो रहे है. बता दें, यह भूख हड़ताल संसद के चालू सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने के लिए शुरू किया गया है. बीआरएस नेता के कविता ने दिल्ली में कहा कि विधेयक के समर्थन में 18 राजनीतिक दल भूख हड़ताल करेंगे.
पता नहीं किस जल्दी में हैं एजेंसी- कविता: बीआरएस की विधान पार्षद के कविता ने कहा कि समय आ गया है जब सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा. उन्होंने कहा कि आपको कांग्रेस से भी उसके रुख के बारे में पूछना होगा. इस बीच बीआरएस नेता ने यह भी कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय का सामना करेंगी क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पूछताछ के लिए एजेंसी ने इतना शार्ट टाइम कैसे दिया. कविता ने कहा कि ईडी ने मुझे 9 मार्च को बुलाया, लेकिन मैंने 16 मार्च के लिए अनुरोध किया. लेकिन पता नहीं वे किस जल्दबाजी में हैं, इसलिए मैं 11 मार्च के लिए तैयार हो गयी.
मोदी सरकार पर निशाना, सोनिया की तारीफ: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता ने आज यानी गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करने के लिए सोनिया जी को सलाम करती हूं. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने का अनुरोध करती हूं.
Also Read: Punjab: पंजाब सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन
आबकारी नीति मामले में ED के समन पर BRS पार्टी MLC के. कविता ने कहा कि कल दिन भर हम धरना देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही मुझे प्रवर्तन निदेशालय(ED) का नोटिस आया जिसमें 9 मार्च को मुझे बुलाया गया. हमने ED से 11 मार्च का समय मांगा यानि धरने के बाद का दिन. उन्होंने कहा कि हमने 2 मार्च को पोस्टर रिलीज किया था कि हम महिला आरक्षण बिल को पारित करने की मांग को लेकर 10 मार्च को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे.
भाषा इनपुट के साथ