महिला आत्महत्या मामला : भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को हटाने की मांग की

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में कहा कि मामले की विस्तृत जांच करायी जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने आज दिन में एक वीडियो संदेश में कहा, “उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक और अन्य साक्ष्यों से संकेत मिला है कि घटना का संबंध संजय राठौड़ से है.मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उन्हें मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए अन्यथा हमें यह मान कर चलना होगा कि मुख्यमंत्री उन्हें बचा रहे हैं.”

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2021 10:10 PM

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दावा किया कि पुणे में 23 वर्षीय एक युवती द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले का संबंध महाराष्ट्र सरकार में वन मंत्री संजय राठौड़ से है.वहीं, यवतमाल से शिवसेना नेता राठौड़ इसपर प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में कहा कि मामले की विस्तृत जांच करायी जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने आज दिन में एक वीडियो संदेश में कहा, “उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक और अन्य साक्ष्यों से संकेत मिला है कि घटना का संबंध संजय राठौड़ से है.मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उन्हें मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए अन्यथा हमें यह मान कर चलना होगा कि मुख्यमंत्री उन्हें बचा रहे हैं.”

Also Read: प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंची महात्मा गांधी की पोती

पुणे के हडपसर क्षेत्र में आठ फरवरी को तड़के, एक इमारत से गिरकर युवती की मौत हो गई थी.वनवाड़ी पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.पुलिस के अनुसार कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में दावा किया गया है कि महिला का राज्य सरकार के किसी कैबिनेट मंत्री से कथित संबंध था.

भातखलकर ने कहा, “ठाकरे को एक विशेष जांच दल बनाना चाहिए जिसमें एक आईपीएस अधिकारी और एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश शामिल हों.उन्हें सभी साक्ष्य अपने कब्जे में ले लेना चाहिए.” मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि विस्तृत जांच होगी और सच सामने आएगा.उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘जिन्हें सजा मिलनी चाहिए, उन्हें सजा मिलेगी.

तब तक निर्दोषों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए.” वरिष्ठ शिवसेना नेता और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने औरंगाबाद में संवाददाताओं से कहा कि किसी साक्ष्य के बिना किसी भी व्यक्ति को मामले से नहीं जोड़ा जा सकता.उन्होंने कहा, “मामला संवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है.प्रमाण के बिना किसी व्यक्ति का नाम इससे जोड़ना ठीक नहीं होगा.

जल्दबाजी में इस्तीफे की मांग करना भी सही नहीं है.” भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को सवाल उठाया था कि पुणे पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज कर रही है. उक्त युवती टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट पर अपने वीडियो के लिए लोकप्रिय थी.

Also Read: महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस प्रमुख को लिखा पत्र, सुरक्षा वापस लेने को कहा

उसकी मृत्यु के बाद दो लोगों के बीच का कथित निजी संवाद ऑडियो क्लिप के रूप में सामने आया है.फडणवीस ने कहा कि उनके कार्यालय को ऐसे 12 ऑडियो क्लिप मिले हैं और उन्होंने सभी को पुलिस महानिदेशक को भेज दिया है

Next Article

Exit mobile version