Success Story: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ किया Swiggy में काम, आज हैं करोड़ों का बिजनेस, जानें जीत ने कैसे पूरा किया फर्श से अर्श तक का सफर

Success Story: जीत शाह की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को सच करना चाहता है. गुजरात के सुरेंद्रनगर में 3 जून 1999 को जन्मे जीत ने साबित कर दिया कि मेहनत और जज्बा हो, तो मुश्किल हालात भी आपका रास्ता नहीं रोक सकते.  

By Pritish Sahay | January 12, 2025 8:25 PM
an image

Success Story: कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होते, एक पत्थर को तबीयत से उछालो यारों… इस कहावत को जीत शाह नाम के एक शख्स ने सच कर दिखाया है. गुजरात के सुरेंद्रनगर में 3 जून 1999 जीत का जन्म हुआ था, उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कामयाबी के झंडे गाड़े. उन्होंने अहमदाबाद के एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज से 2021 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के साथ उन्होंने Swiggy और Uber Eats में फूड डिलीवरी का काम शुरू किया. सुबह क्लास, दोपहर में डिलीवरी और रात अपने करियर की प्लानिंग.

लॉकडाउन बना टर्निंग पॉइंट

2020 में कोरोना महामारी के चलते जब लॉकडाउन लगा, तो जीत ने फूड डिलीवरी की नौकरी छोड़ दी. खाली समय का इस्तेमाल उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग सीखने में किया. घंटों मेहनत और ऑनलाइन रिसर्च के दम पर उन्होंने डिजिटल की बारीकियां सीखी. 2021 में उन्होंने सिंपेक्स स्कूल प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की. यह कंपनी डिजिटल मार्केटिंग सिखाने और छोटे व्यापारियों की मदद करती थी. उनकी मेहनत रंग लाई. महज डेढ़ साल में कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा छात्रों, व्यापारियों और युवाओं को ट्रेनिंग दी.

सोशल मीडिया से भी मिली पहचान  

डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ जीत ने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया. जिसमें वे सोशल मीडिया पर इन्फ्लूएसर के तौर पर काम शुरू कर दिया. यहां वो बिजनेस, पर्सनल ग्रोथ और डिजिटल मार्केटिंग के टिप्स देने लगे. आज उनके चैनल पर बहुत सारे सब्सक्राइबर्स जुड़े हुए हैं.  इसके अलावा उन्होंने साल 2021 में  कोचिंग किंग नाम की एक किताब लिखी है. आज जीत शाह एक सफल डिजिटल एंटरप्रेन्योर, कोच और यूट्यूबर हैं. 

Exit mobile version