Working Hours Debate : छोटा सा देश है ये, काम करवा के छुड़ा देता है कर्मचारियों के पसीने

Working Hours Debate: एलएंडटी चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन ने कहा कि सप्ताह में 90 घंटे काम कीजिए. कबतक पत्नी को निहारेंगे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काम के घंटों पर बहस छिड़ गई है. इस बीच आइए जानते हैं दुनिया में क्या वर्क कल्चर का ट्रेंड है.

By Amitabh Kumar | January 10, 2025 2:24 PM
an image

Working Hours Debate : लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन के एक वीडियो के वायरल होने के बाद काम के घंटों पर बहस छिड़ गई है. उन्होंने 90 घंटे काम करने की सलाह दी है. इससे पहले इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ऐसे बयान को देकर चर्चा में आए थे. उन्होंने सप्ताह में 70 घंटे काम करने का सुझाव दिया था. इन दोनों दिग्गजों के वर्क कल्चर पर दिए बयान के बाद आइए जानते हैं दुनिया में क्या ट्रेंड है. सबसे अमीर देशों में और सबसे गरीब देशों में काम के घंटे का पैटर्न क्या है?

डेवलप देशों में कर्मचारियों को दी जाती है ज्यादा सुविधा

दुनिया भर में एवरेज वीकली ऑवर 40 घंटे से 50 घंटे के बीच है. किसी-किसी देश में यह 50 घंटे से ज्यादा भी है. हाई इनकम वाले और डेवलप देशों में काम करने वालों का ध्यान रखा जाता है. यहां सप्ताह में काम करने का घंटा कम होता है. कई देशों में सप्ताह में चार दिन काम लिया जाता है. यहां छुट्टी देकर परिवार के साथ समय बिताने का मौका कर्मचारियों को दिया जाता है. इन देशों में अधिक उदारता देखने को मिलती है. यहां ओवरटाइम करवाने पर अलग से रिवॉर्ड दिया जाता है. ऑफिस में अधिक कर्मचारी होते हैं ताकि किसी एक पर काम का बोझ न पड़े.

ये भी पढ़ें : L&T Chairman Viral Video : कबतक पत्नी को निहारोगे, एलएंडटी चेयरमैन के बयान के बाद कंपनी को देनी पड़ी सफाई

किस देश के कर्मचारी कितने घंटे करते हैं काम

इस संबंध में worldpopulationreview.com में एक आर्टिकल प्रकाशित है. इसमें दुनिया के किस देश में कर्मचारी कितने दिन सप्ताह में काम करते हैं, इसका डाटा मौजूद है. आइए डालते हैं इसपर एक नजर

देशसप्ताह में काम के घंटे
भूटान54.3 घंटे
लेबनान48 घंटे
यूएई52 घंटे
भारत46 घंटे
पाकिस्तान46.6 घंटे
बांग्लादेश45.8 घंटे
कतर48.2 घंटे
सिंगापुर45.1 घंटे
ईरान44.1 घंटे
कुवैत44.4 घंटे
माली42.4 घंटे
चीन45 घंटे
साउथ अफ्रीका41.7 घंटे
नाइजीरिया43.4 घंटे
श्रीलंका 41.2 घंटे
नेपाल 39.7 घंटे
उत्तर कोरिया 39.8 घंटे
दक्षिण कोरिया 37.9 घंटे
अफ़गानिस्तान 38.3 घंटे
इजराइल 35.6 घंटे
अमेरिका 36.4 घंटे
इटली 34 घंटे
worldpopulationreview.com के डाटा के आधार पर

किस देश के कर्मचारी ज्यादा काम करते हैं?

भारत के पड़ोसी देश भूटान में लोगों का कार्य सप्ताह सबसे लंबा होता है. वे सप्ताह में 54.3 घंटे काम करते हैं.

किस देश के कर्मचारी कम काम करते हैं?

सीरिया में 25.3 घंटे का वर्किंग वीक होता है.

Exit mobile version