17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब एक घंटे के लिए SP बनीं पांच साल की त्रिशा, अधिकारियों ने किया वेलकम, इंस्पेक्टर और सिपाही का सैल्यूट

World Children's Day 2020: अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की पुलिस ने अनूठी कोशिश की. पांच साल की एक बच्ची को एक घंटे के लिए एसपी बनाया गया.

World Children’s Day 2020: अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की पुलिस ने अनूठी पहल की. दरअसल, पांच साल की एक बच्ची को एक घंटे के लिए एसपी बनाया गया. जी हां, आपने सही पढ़ा. कोरिया जिले की पुलिस ने पांच साल की त्रिशा अग्रवाल को खास दिवाली गिफ्ट दिया. त्रिशा को एक घंटे के लिए एसपी बनाकर उसे दिवाली गिफ्ट देते हुए उसका वेलकम भी किया गया.

Also Read: बिहार के सारण में जेल से छूटे अपराधी ने छठ घाट पर की फायरिंग, पांच घायल, तीन रेफर
त्रिशा अग्रवाल को दिवाली गिफ्ट

कोरिया जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह के मुताबिक 14 नवंबर को दिवाली पर त्रिशा थाने आई थी. उसने अपने परिवार के साथ पुलिस स्टेशन में मौजूद सभी लोगों को दिवाली की बधाई दी. त्रिशा ने बड़े होकर एसपी बनने की बात भी कही थी. अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर त्रिशा को दिवाली गिफ्ट देने का फैसला लिया गया. उसे एक घंटे के लिए एसपी बनाया गया. इस दौरान त्रिशा के घरवाले भी मौजूद थे.

Also Read: Night Curfew in MP: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश के पांच शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू , इन लोगों को मिलेगी छूट
अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस को जानें

भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. जबकि, दुनियाभर में 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाने की परंपरा है. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने 1954 से 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी. बच्चों से जुड़े मुद्दों के प्रति जागरूकता लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाता है. हर साल 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें