World Class Railway Station में मिलती है ये 8 खास सुविधाएं, देखें PHOTOS

World Class Railway Station : किसी भी देश में रेलवे की जरूरत उतनी ही होती है जितनी जरूरत रीढ़ की शरीर में… कहा जाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा रोल निभाता है भारतीय रेलवे.

By Aditya kumar | February 27, 2024 9:57 AM

World Class Railway Station : किसी भी देश में रेलवे की जरूरत उतनी ही होती है जितनी जरूरत रीढ़ की शरीर में… कहा जाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा रोल निभाता है भारतीय रेलवे. रेलवे न केवल यात्रा को आसान और आरामदायक बनाती है, बल्कि इस विविधतापूर्ण देश में विभिन्न संस्कृतियों को एक-दूसरे से जोड़कर भारत को जोड़ने में भी मदद करती है। भारत में हजारों से अधिक रेलवे स्टेशन हैं लेकिन कुछ स्टेशन ज्यादा खास है. जी हां, वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन. आइए जानते है उसकी खासियत कि आखिर वहां क्या खास सुविधा मिलते है.

World Class Railway Station : पूरी तरह से ढका हुआ प्लैटफॉर्म

Cover over platform

इन स्टेशनों की सबसे खास यह होती है कि यह पूरी तरह से ढका हुआ होता है. प्लैटफॉर्म को ऊपर से कवर कर दिया जाता है.

World Class Railway Station : तीन लेवल में बने हुए हैं प्लेटफार्म

Raising of platform levels from rail level to medium level/high level.

इन रेलवे स्टेशनों की एक और खास बात ये होती है कि इनके प्लैटफॉर्म तीन लेवल में बने हुए होते है. प्लेटफार्म के स्तर को रेल स्तर से मध्यम स्तर/उच्च स्तर तक बढ़ाया जाता है.

World Class Railway Station: स्टेशन पर वाटर कूलर की सुविधा

Water cooler where piped water supply is available

आमतौर पर सभी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर उपलब्ध होता है. जहां-जहां पाइप से पानी का सप्लाई होता है वहां, ये सुविधा दी जाती है.

World Class Railway Station: स्टेशन पर वाटर कूलर

Retiring rooms

रिटायरिंग रूम की सुविधा हर वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है. किसी कारण से अगर कोई व्यक्ति थक जाए और बीमार हो जाये तो उनके लिए ये सुविधा मुहैया कराई जाती है.

World Class Railway Station: शानदार वेटिंग रुम

Upper Class Waiting room

World Class Railway Station: बाथरुम

Bathroom

World Class Railway Station: पूछताछ केंद्र

Enquiry Office

World Class Railway Station: खाने पीने की अच्छी व्यवस्था

Refreshment room

Next Article

Exit mobile version