World Hindi Diwas 2021: हिंदी भाषा नहीं संस्कार, कोरोना संकट में ‘नमस्ते’ बना ग्लोबल, जानते हैं हमारी भाषा का कितना है प्रभाव?
World Hindi Diwas 2021: हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. दुनियाभर में कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और दो गज की दूरी को संक्रमण से बचाव का अचूक उपाय माना गया. दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों ने ‘नमस्ते’ शब्द से एक-दूसरे का अभिवादन भी किया. विश्व हिंदी दिवस पर आपको हम हिंदी भाषा की कई खासियत के बारे में बताएंगे.
World Hindi Diwas 2021: हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. दुनियाभर में कोरोना वायरस संकट के बीच ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ और ‘दो गज की दूरी बेहद जरूरी’ को संक्रमण से बचाव का अचूक उपाय माना गया. दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों ने ‘नमस्ते’ शब्द से एक-दूसरे का अभिवादन भी किया. बड़े नेताओं की एक-दूसरे को नमस्ते करते कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. यह नमस्ते शब्द कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ हिंदी के बढ़ते दबदबे का उदाहरण भर है. विश्व हिंदी दिवस पर आपको हम हिंदी भाषा की कई खासियत के बारे में बताएंगे.
हिंदी दिवस के लिए दो खास तारीखें
हिंदी दिवस और विश्व हिंदी दिवस अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है. हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है. जबकि, विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है. हिंदी दिवस या विश्व हिंदी दिवस हमारी भाषा को सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाता है. हिंदी ने एक बड़ा फासला तय किया है और आज इंटरनेशनल लेवल पर हिंदी का मान-सम्मान किया जा रहा है. हिंदी महज भाषा नहीं संस्कार है.
Also Read: World Hindi Day 2021: ‘हिन्दी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है’ इसलिए ये दिन है हमारे लिए बेहद खास
अपनी ब्रैंड हिंदी के बारे में जानिए
-
सबसे पहले हिंदी भाषा को कविता में इस्तेमाल करने वाले प्रख्यात कवि अमीर खुसरो थे.
-
अंग्रेजी में 26 अक्षर की तुलना हिंदी में 52 वर्ण होते हैं. इसमें उच्चारण के आधार पर 45 वर्ण और लिखने के आधार पर 52 वर्ण होते हैं.
-
हिंदी टाइप राइटर (रेमिंग्टन कीबोर्ड) बाजार में 1930 में ही आ चुका था.
-
हिंदी भाषा में एक भाव को व्यक्त करने के लिए कई शब्द होते हैं.
-
हिंदी डिक्शनरी में 2.5 लाख से ज्यादा शब्द शामिल हैं.
-
हिंदी की पांच उपभाषा और करीब 16 बोलियां हैं.
-
भारत में करीब 77 प्रतिशत लोग हिंदी भाषा में बात करते हैं. यह पूर्व को पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को जोड़ती है.
-
बिहार ने 1881 में हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया था.
-
हिंदी के शब्द हरि के कई मतलब हैं. (सूर्य, विष्णु, सिंह, इंद्र, चांद, तोता, घोड़ा, किरण, पवन आदि)
-
हिंदी में शब्दों को उच्चारण के आधार पर लिखा जाता है. ऐसा अंग्रेजी में नहीं है.
दुनियाभर में हिंदी का बढ़ता दबदबा
-
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में हिंदी भाषा के 900 शब्द शामिल किए जा चुके हैं.
-
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मुताबिक 2050 तक हिंदी दुनिया की सबसे ताकतवर और पसंदीदा भाषा में शामिल होगी.
-
अंग्रेजी के हैलो से ज्यादा प्रचलित शब्द नमस्ते है.
-
भारत के 93 प्रतिशत यूथ्स यूट्यूब पर हिंदी भाषा के कंटेंट देखते हैं.
-
भारतीय युवाओं के स्मार्टफोन में एवरेज 32 एप में से हिंदी के एप भी शामिल होते हैं.
-
भारत में करीब 80 प्रतिशत यूजर्स स्मार्टफोन पर हिंदी को रोमन में लिखकर बात करते हैं.
-
दुनिया की 176 यूनिवर्सिटीज में हिंदी पढ़ाई जाती है. इसमें अकेले अमेरिका के 45 यूनिवर्सिटी शामिल हैं.
-
2018 की एक सर्वे के मुताबिक हिंदी ने इंटरनेट की दुनिया में भारतीय यूजर्स ने अंग्रेजी को पीछे छोड़ दिया था.
Posted : Abhishek.