21 जून को कोरोना वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाया गया. 22 जून को वैक्सीनेशन का आंकड़ा फिर गिर गया. 88 लाख लोगों को वैक्सीन देकर रिकार्ड बना दूसरे दिन यह आंकड़ा 53.86 लाख के पार नही जा रहा. वैक्सीनेशन में आयी गिरावट यह सवाल खड़े कर रही है कि क्या इतनी बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन देना संभव है. दूसरी तरफ राजनीतिक दल भी इस रिकार्ड पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं। "एक दिन" के टीकाकरण के विश्व "रिकॉर्ड" के पीछे यही रहस्य है।
मुझे यकीन है कि इस "करतब" को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 22, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सिर्फ रिकार्ड बनाने के लिए सरकार ने जमाखोरी की है. रविवार को वैक्सीन की जमाखोरी हुई और सोमवार को वैक्सीन देकर रिकार्ड बना दिया गया. तंज कसते हुए उन्होंने कहा, इस काम के लिए औषधि के क्षेत्र में मोदी सरकार को नोबेल पुरस्कार मिल सकता है.
Also Read: Esic Covid-19 Relief Scheme : कोरोना से हुआ निधन तो परिवार को मिलती रहेगी आर्थिक मदद
इसके साथ ही जिन 10 राज्यों में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ उनमें से 7 भाजपा शासित राज्य हैं इसे लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. केंद्र सरकार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए साल के अंत तक हर दिन 97 लाख लोगों को वैक्सीन देना होगा. वैक्सीन की सप्लाई को लेकर जो हालात है उससे सवाल उठते हैं कि क्या यह लक्ष्य पूरा हो सकेगा.
दूसरी तरफ वैक्सीन के रिकार्ड को लेकर विपक्ष सरकार लगातार पर हमला कर रहा है. पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘रविवार को जमा करो, सोमवार को टीकाकरण करो और फिर मंगलवार को उसी स्थिति में लौट आओ. यही एक दिन में टीकाकरण का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के पीछे का राज है.’’
Also Read: सिर मुंडवाकर पूरी तरह शुद्ध होकर 200 भाजपा कार्यकर्ता दोबारा तृममूल में हुए शामिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को रिकार्ड की जानकारी देते हुए कहा, एक दिन में कोरोना वायरस के 88.09 लाख टीके लगाने की ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा वैक्सीन ग्रामीण इलाकों में दी गयी है जो 64 प्रतिशत है.