New year के जश्न में डूबी दुनिया, नाइट कर्फ्यू की बंदिशों के बीच नयी उम्मीदों के साथ लोगों ने किया 2021 का स्वागत

new year, new year 2021, covid 19, covid 19 guidelines, corona protocol, new year celebrations welcome 2021, night curfew : New year को लेकर देश के कई शहरों में लगाये गये रात्रि कर्फ्यू, कोरोना गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल के बीच लाेगों ने नयी उम्मीदों के साथ नये साल का दुनिया ने जोरदार तरीके से स्वागत किया है. 2021 का आगाज सबसे पहले न्यूजीलैंड से हुआ. इसके बाद दुनिया के अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी नये साल का लोगों ने नयी उम्मीदों के साथ स्वागत किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2021 7:32 AM

New year को लेकर देश के कई शहरों में लगाये गये रात्रि कर्फ्यू, कोरोना गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल के बीच लाेगों ने नयी उम्मीदों के साथ नये साल का दुनिया ने जोरदार तरीके से स्वागत किया है. 2021 का आगाज सबसे पहले न्यूजीलैंड से हुआ. इसके बाद दुनिया के अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी नये साल का लोगों ने नयी उम्मीदों के साथ स्वागत किया है.

कोरोना संक्रमण को लेकर देश के कई राज्यों के शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि, पंजाब में आज से लोगों को राहत मिलेगी. कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर अधिकतर लोग नये साल का स्वागत अपने-अपने घरों में ही किया.

कोरोना संकट के बावजूद नसे साल के स्वागत में लोगों के उत्साह में कमी नहीं दिखी. लोगों ने आतिशबाजी और पटाखे फोड़ कर और गाजे-बाजे के साथ नये साल का स्वागत किया. राजधानी दिल्ली समेत देश के ऐतिहासिक इमारतों, सार्वजनिक स्थानों के अलावा होटलों-रेस्टोरेंटों में भी शानदार लाइटिंग की गयी हैं.

नये साल का आगाज सबसे पहले न्यूजीलैंड में हुआ. गुरुवार की शाम को भारतीय समय के मुताबिक साढ़े चार बजते ही ऑकलैंड में रात के 12 बजे नये साल जश्न शुरू हो गया. ऑकलैंड में नये साल का जश्न देखने के लिए स्काई टॉवर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. स्काई टावर पर जमकर आतिशबाजी की गयी.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार की शाम को भारतीय समयानुसार करीब साढ़े छह बजे वहां रात के 12 बज गये और नये साल को लेकर जश्न शुरू हो गया. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हॉर्बर पर भी जमकर आतिशबाजी की गयी.

इधर, भारत में कोविड-19 महामारी को लेकर कई राज्य सरकारों ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. हालांकि, यह सीमित क्षेत्र के लिए है. कई शहरों में लगाये गये रात्रिकालीन कर्फ्यू आज पहली जनवरी की सुबह खत्म हो गये.

महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में सार्वजनिक स्थलों पर नये साल के जश्न पर पाबंदी है. दिल्ली-एनसीआर के गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा जिला प्रशासन भी नये साल के जश्न को लेकर गाइडलाइंस जारी कर चुका है.

तमिलनाडु सरकार ने भी क्लब, रिसोर्ट, रेस्टोरेंट और समुद्र तट पर नये साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी है. 31 दिसंबर से लगाया गया यह प्रतिबंध आज एक जनवरी तक लागू रहेगा. हालांकि, यहां रात में कर्फ्यू नहीं लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version