G-20 Summit: अब पूरी दुनिया देखेगी भारत का दम. एक दिसंबर से भारत जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा. इसके लेकर पीएम मोदी ने आज यानी मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जी-20 के नए लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब भारत जी-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है तो ये आयोजन हमारे लिए 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व है.
आज जब भारत G-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है तो ये आयोजन हमारे लिए 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य प्रतिनिधित्व है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/AlamBt8TIc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2022
पीएम मोदी ने किया वन सन-वन वर्ल्ड का आह्वान: वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड के मंत्र के साथ विश्व में अक्षय ऊर्जा क्रांति का आह्वान किया है. भारत ने वन अर्थ, वन हेल्थ के मंत्र के साथ वैश्विक स्वास्थ्य को मजबूत करने का अभियान शुरू किया है. और अब G20 में भी हमारा मंत्र वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर है.
India has led the world with initiatives like One Sun, One World, and One Grid in conserving renewable energy. Our mantra of One Earth, One Family, One Future in G20 will pave a path for global welfare: PM Modi at the launch of the logo & website of India's G20 Presidency pic.twitter.com/iwJ9W47tbr
— ANI (@ANI) November 8, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है, गौरव बढ़ाने वाली बात है कि भारत जी-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि, आज विश्व इलाज की जगह आरोग्य की तलाश कर रहा है. हमारा आयुर्वेद, हमारा योग, जिसे लेकर दुनिया में एक नया उत्साह और विश्वास है. हम उसके विस्तार के लिए एक वैश्विक व्यवस्था बना सकते हैं.
आज विश्व इलाज की जगह आरोग्य की तलाश कर रहा है। हमारा आयुर्वेद, हमारा योग, जिसे लेकर दुनिया में एक नया उत्साह और विश्वास है। हम उसके विस्तार के लिए एक वैश्विक व्यवस्था बना सकते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/uPunpcF6Z2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2022
गौरतलब है कि जी-20 की अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है. मंगलवार को पीएम मोदी ने जी 20 के नए लोगो, थीम के साथ-साथ वेबसाइट का अनावरण किया. पीएम मोदी ने कहा जी- 20 का लोगो केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं हैं. यह एक संदेश है. यह एक भावना है एक सोच है. पीएम मोदी ने पूरे देश वासियों को इसके लिए बधाई दी है.
Also Read: Garuda VIl: जोधपुर एयर शो में दिखा राफेल का दम, भारत और फ्रांस का 7वां संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ शुरू