World’s Longest Flight Route: महिला पायलटों ने रचा इतिहास, बिना किसी पुरुष क्रू के उड़ायी 16000 KM फ्लाइट
बेंगलुरु : एयर इंडिया (Air India) की महिला पायलटों की टीम ने इतिहास रच दिया है. इन महिला पायलटों (Indian Women Pilots) की टीम सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) से बेंगलुरु (Bengluru) तक का सफर तय किया है, वो भी बिना किसी पुरुष क्रू मेंबर के. सैंन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु की दूरी 16000 किलोमीटर (16000 KM) है. क्रू की टीम को महिला पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल (captain zoya agarwal air india) लीड कर रही थीं. यह फ्लाइट उत्तरी ध्रुव के ऊपर से होते हुए अटलांटिक मार्ग से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंची है.
बेंगलुरु : एयर इंडिया (Air India) की महिला पायलटों की टीम ने इतिहास रच दिया है. इन महिला पायलटों (Indian Women Pilots) की टीम सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) से बेंगलुरु (Bengluru) तक का सफर तय किया है, वो भी बिना किसी पुरुष क्रू मेंबर के. सैंन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु की दूरी 16000 किलोमीटर (16000 KM) है. क्रू की टीम को महिला पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल (captain zoya agarwal air india) लीड कर रही थीं. यह फ्लाइट उत्तरी ध्रुव के ऊपर से होते हुए अटलांटिक मार्ग से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंची है.
एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि उड़ान संख्या AI-176 शनिवार को सैन फ्रांसिस्को से रात 8.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना हुई और यह सोमवार तड़के (भारतीय समयानुसार) 3.45 बजे बेंगलुरु पहुंच गयी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘कॉकपिट में पेशेवर, योग्य और आत्मविश्वासी महिला चालक सदस्यों ने एयर इंडिया के विमान से सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी है और वे उत्तरी ध्रुव से गुजरेंगी. हमारी नारी शक्ति ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.’
एयर इंडिया ने कहा है कि यह दुनिया की सबसे लंबी वाणिज्यिक उड़ान होगी जो भारत में उसके या किसी अन्य एयरलाइन द्वारा संचालित की जायेगी. उसने इस ऐतिहासिक उड़ान से पहले जारी एक बयान में कहा था कि इस मार्ग पर कुल उड़ान का समय 17 घंटे से अधिक होगा जो उस विशेष दिन पर हवा की गति आधारित होगा.
Also Read: 67 साल बाद फिर टाटा ग्रुप के पास होगी एयर इंडिया! सरकारी एयरलाइन के अधिग्रहण के लिए लगाई बोली
एयर इंडिया ने ट्वीट किया, ‘इसकी कल्पना कीजिए, सभी महिला कॉकपिट सदस्य, भारत आने वाली सबसे लंबी उड़ान, उत्तरी ध्रुव से गुजरना और यह सब हो रहा है! रिकॉर्ड टूट गये. एआई-176 द्वारा इतिहास रचा गया. एआई-176, तीस हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा है.’
In a moment to cherish & celebrate, women professionals of Indian civil aviation create history.
Heartiest Congratulations to Capt Zoya Aggarwal, Capt Papagari Thanmai, Capt Akansha Sonaware & Capt Shivani for flying over North Pole to land in Bengaluru from San Francisco. pic.twitter.com/P6EvJChMGB
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) January 11, 2021
चालक दल की सदस्य
कैप्टन जोया अग्रवाल
कैप्टन पापागरी तनमई
कैप्टन आकांक्षा सोनवरे
कैप्टन शिवानी मन्हास.
Posted By: Amlesh Nandan.