हरियाणा में बन रहा दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, देखें तस्वीरें
रेलवे मंत्रालय की ओर से विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का डिजाइन सार्वजनिक किया है. डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहा है. इस रेलवे स्टेशन में वैसी सारी सुविधाएं दी जाएंगी, जो मेट्रो स्टेशन या फिर एयरपोर्ट में दी जाती है.
दुनिया में कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं, जो अपनी खूबसूरती में एयपोर्ट से भी आगे हैं. भारत में भी दुनिया की सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन तैयार किया जा रहा है, जिसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधा यात्रियों को दी जाएगी.
रेलवे मंत्रालय की ओर से विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का डिजाइन सार्वजनिक किया है. डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहा है. इस रेलवे स्टेशन में वैसी सारी सुविधाएं दी जाएंगी, जो मेट्रो स्टेशन या फिर एयरपोर्ट में दी जाती है.
स्टेशन में ही यात्रियों के लिए शॉपिंग सेंटर की व्यवस्था की जा रही है. लोग स्टेशन में ही शॉपिंग का आनंद उठा सकेंगे. इसके अलावा स्टेशन में पार्किंग के लिए आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी. जहां मल्टीलेवल ऑटोमेटिक पाकिंग तैयार किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे स्टेशन को 282 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि आधुनिक पार्किंग में एक साथ 250 फोर वीलर गाड़ी खड़ी हो सकती है. पार्किंग में सेंसर लगाया जाएगा, जिससे लोगों को यह पता लग जाएगा कि पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए जगह है या नहीं.
हरियाणा में तैयार हो रहे नये रेलवे स्टेशन के अंदर मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके साथ ही वहीं बैंक एटीएम, पूजा स्थल की भी सुविधा लोगों को मिलेगी. स्टेशन के अंदर कैफेटेरिया भी खोला जाएगा.