Worli Vidhan Sabha Result 2024 : आदित्य ठाकरे 8,760 वोट से आगे, मिलिंद देवड़ा पीछे

Worli Election 2024 Result: वर्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम का पल पल का अपडेट जानें यहां

By Amitabh Kumar | November 23, 2024 3:34 PM

Worli Election 2024 Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. रुझान में वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे 8,760 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां से शिवसेना (शिंदे गुट) उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा पीछे हो चुके हैं. वर्ली मुंबई शहर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने की संभावना व्यक्त की गई थी. मुंबई में वर्ली निर्वाचन क्षेत्र में मिलिंद देवड़ा (शिवसेना- शिंदे गुट), आदित्य ठाकरे (शिवसेना- यूबीटी) और संदीप देशपांडे (एमएनएस) के बीच कड़ा मुकाबला होने की बात कही जा रही थी.

यह सीट मुंबई दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में, शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने 89,248 वोटों के साथ सीट जीती. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुरेश माने थे, जिन्हें 21,821 वोट मिले. 2014 के चुनाव में, शिवसेना के सुनील शिंदे ने 60,625 वोटों के साथ जीत हासिल की. एनसीपी के सचिन अहीर को 37,613 वोट मिले और बीजेपी के सुनील राणे को 30,849 वोट मिले.

Next Article

Exit mobile version