Wrestler Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी, आरोपों की जांच और उचित कार्रवाई की मांग

Wrestler Protest: टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट ने लगभग 30 पहलवानों के एक समूह का नेतृत्व करते हुए नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI और सिंह के खिलाफ अभूतपूर्व धरना दिया.

By Aditya kumar | January 19, 2023 3:31 PM
an image

Wrestler Protest: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न के आरोपों की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की. भारत के शीर्ष पहलवानों में दो ओलंपिक पदक विजेता भी शामिल थे, जिन्होंने बुधवार को WFI के खिलाफ बगावत कर दी और साथ ही बृजभूषण शरण सिंह पर तानाशाही तरीके से निकाय चलाने का आरोप लगाया.

पहलवानों को भारत की शान बताते हुए उनकी बात सुनी जानी चाहिए

प्रियंका गांधी ने कहा कि पहलवानों ने WFI और सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पहलवानों को भारत की शान बताते हुए उनकी बात सुनी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट ने लगभग 30 पहलवानों के एक समूह का नेतृत्व करते हुए नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI और सिंह के खिलाफ अभूतपूर्व धरना दिया.

बृजभूषण शरण सिंह को हटाने की मांग

उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह को हटाने की मांग की और उन पर पहलवानों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले भाजपा नेताओं की सूची अंतहीन है. क्या ‘बेटी बचाओ’ बीजेपी नेताओं से बेटियों को बचाने की चेतावनी थी? भारत जवाब का इंतजार कर रहा है.’

Also Read: Wrestler Protest: कुश्ती महासंघ पर रेसलरों ने लगाये उत्पीड़न के आरोप, खेल मंत्रालय ने 72 घंटों में मांगा जवाब
खेल मंत्रालय ने WFI से स्पष्टीकरण मांगा

साथ ही जयराम रमेश ने पूछा कि प्रधानमंत्री जी महिला सदस्यों पर अत्याचार करने वाले सभी भाजपा की क्यों हैं? कल आपने कहा था कि पिछले 8 साल में खेलों के लिए बेहतर माहौल बना है. क्या यही है ‘बेहतर माहौल’, जिसमें देश का नाम रोशन करने वाली हमारी बेटियां भी असुरक्षित हैं? बुधवार को एक खेल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए रमेश ने पूछा. केंद्रीय खेल मंत्रालय ने WFI से स्पष्टीकरण मांगा है और आरोपों पर 72 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है.

Exit mobile version