Wrestlers Protest: बीजेपी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को मांग की कि डब्ल्यूएफआई को भंग किया जाए. साथ ही कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पूरे प्रकरण पर जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या कार्रवाई की, जब 2021 में एक पहलवान ने कथित तौर पर उनके समक्ष मुद्दे उठाए थे.
ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया के साथ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह शर्मनाक है कि 72 घंटे बाद भी सिंह ने इस्तीफा नहीं दिया और सरकार स्पष्ट रूप से मौन धारण किए हुए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली और प्रमुख मांग यह है कि महासंघ को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाए.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि ब्रजभूषण सिंह को कल ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. लेकिन, जनहित में सबसे बड़ी मांग हम यह उठाते हैं कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल दिए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत के कुछ पदक विजेता एथलीट हैं, जो खुलकर सामने आए हैं और यौन उत्पीड़न के बारे में बात की है.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश के सामने आज सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब पीएम मोदी को अक्टूबर, 2021 में पता चला था कि भारतीय कुश्ती महासंघ में क्या चल रहा है तथा विनेश फोगाट ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री को जानकारी दी थी तो उन्होंने क्या किया, उन्होंने जांच क्यों नहीं करायी? उन्होंने कहा, क्या कोई अंतर-विभागीय जांच की गयी, क्या ब्रज भूषण सिंह को बुलाया गया, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया, आज कई सवाल हैं और हमारी प्रमुख मांग यही है. देश सच जानना चाहता है.
वहीं, राजस्थान से कांग्रेस विधायक पूनिया ने कहा कि महिला एथलीट के लिए पहले से ही बहुत मुश्किलें हैं तथा ऐसे मामलों के सामने आने के साथ ही उनकी मुश्किलें और बढ़ने जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं से जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने बेटी बचाओ नारे की धज्जियां उड़ा दी हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, बीजेपी के पास बहुमत है. कई खेल संघ हैं, जहां पार्टी नेताओं ने कब्जा जमा लिया है. एक विधेयक लाकर इस पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन, यह एक अलग मुद्दा है. जितना कम राजनीतिक हस्तक्षेप होगा, उतना ही बेहतर होगा.
उल्लेखनीय है कि जानी-मानी पहलवान विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को रोते हुए आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. लेकिन, इस खेल के प्रशासक और बीजेपी सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया. विनेश ने दावा किया था कि उन्हें डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के इशारे पर उनके करीबी अधिकारियों से जान से मारने की धमकी मिली थी, क्योंकि उन्होंने तोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनका ध्यान इन मुद्दों की ओर आकर्षित करने की हिम्मत दिखायी थी.