Wrestlers Protest: भारत के दिग्गज पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार को धरने पर बैठ गए. उन्होंने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कई कोच पर कई आरोप लगाए. इनमें स्टार पहलवान विशेन फोगाट द्वारा लगाया गया यौन शोषण का आरोप प्रमुख है. वहीं, इस पूरे मामले पर बृजभूषण शरण सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है.
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है. क्या कोई सामने है, जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो. यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा. उन्होंने कहा कि पहलवानों के धरने के पीछे एक बड़े उद्योगपति का हाथ है
I want to ask Vinesh Phogat, why did she wear a costume with a company's logo on it in the Olympics? After she lost the match, I only encouraged & motivated her: Brijbhushan Sharan Singh, President, Wrestling Federation of India pic.twitter.com/WDrsh2y3yK
— ANI (@ANI) January 18, 2023
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यौन उत्पीड़न एक बड़ा आरोप है. जब मेरा ही नाम इसमें घसीटा गया है, तो मैं कैसे कार्रवाई कर सकता हूं? मैं जांच के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैं विनेश फोगट से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने ओलंपिक में कंपनी के लोगो वाली पोशाक क्यों पहनी थी? मैच हारने के बाद, मैंने केवल उसे प्रोत्साहित और प्रेरित किया है.
यौन उत्पीड़न मामले पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, जब मुझे पता चला कि पहलवान धरने पर बैठे हैं तो मैं तुरंत फ्लाइट का टिकट लेकर दिल्ली पहुंच गया. उन्होंने कहा, मैं ये पूछना चाहता हूं कि आप नेशनल में नहीं खेलोगे और आप ओपन-नेशनल में नहीं खेलोगे. उसके बाद यह कहोगे कि ट्रायल भी सिर्फ एक हो. देश के अन्य खिलाड़ी भी एशिया या ओलंपिक स्तर पर खेलना चाहते हैं. जब आपको फेडरेशन से इतनी ही समस्या थी तो आपने 10 सालों में क्यों नहीं बताया.