23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

XE Variant Covid-19: मुंबई में मिला कोरोना के एक्सई वैरिएंट का मरीज, बीएमसी ने की पुष्टि

XE Variant Covid 19 In India: मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट एक्सई का पहला मरीज मिला है. बीएमसी ने इसकी पुष्टि की है.

XE Variant Covid 19 In India: मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट एक्सई का पहला मरीज मिला है. बीएमसी ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया कि मुंबई के सांताक्रूज में रहने वाले 67 वर्षीय शख्स कोविड-19 के न्यू वैरिएंट से संक्रमित मिले है. हालांकि, वे पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, ओमिक्रॉन की तुलना में XE वैरिएंट 10 गुना अधिक तेजी से संक्रमण फैलाने में सक्षम है.

जांच में संक्रमण की पुष्टि

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए और महामारी से 6 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने वडोदरा की यात्रा करने वाले 67 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच में कोरोना वायरस के एक्सई वैरिएंट (COVID Variant XE) का पता चला है.

वडोदरा गया था शख्स

बीएमसी के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति 11 मार्च को वडोदरा गया था और होटल में एक बैठक के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसका कोविड टेस्ट किया गया. हालांकि, लक्षण नजर नहीं आने पर वह वापस मुंबई चला गया. वहीं, जब जीनोम सीक्वेंसिंग की गई तो उनकी रिपोर्ट में XE वेरिएंट का खुलासा हुआ. बीएमसी ने कहा कि जिस व्यक्ति को दोहरा टीका लगाया गया है, उसमें कोई लक्षण नहीं है और वह पूरी तरह से स्थिर है. अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने यह जानकारी दी.

केरल में संक्रमण के 347 नए मामले

महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 78,75,080 मामले सामने आए और कोविड-19 से 1,47,816 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच केरल में संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 21 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक संक्रमण के 65,35,748 मामले सामने आ चुके हैं और 68,360 मरीजों की मौत हो चुकी है. केरल में अभी कोविड-19 के 2,293 मरीज उपचाराधीन हैं. केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में शनिवार को संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई. लद्दाख में अभी कोविड-19 के नौ मरीज उपचाराधीन हैं.

Also Read: Jammu Kashmir: हवाला मनी केस में कठुआ से गिरफ्तार हुए पूर्व मंत्री बाबू सिंह, जारी हुआ था लुकआउट नोटिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें