Jammu Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के करनाह सेक्टर में एलओसी के पास माता शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया. शाह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार शारदा पीठ तीर्थ यात्रा के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर या पीओके में एक गलियारा खोलने का प्रयास करेगी, जिससे लोगों को यहां जाने जाने की सुविधा मिलेगी.
गौरतलब है कि साल 2019 के अगस्त महीने में जब जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया था तो इस कॉरिडोर को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया था. अब एक बार फिर सरकार इस कॉरिडोर को खोलने का प्रयास कर रही है. बता दें यह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित तीतवाल नियंत्रण रेखा पर स्थित है. गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन बुधवार को शारदा देवी मंदिर का वर्चुअली उद्घाटन करने के बाद इसे खोलने का प्रयास करने की बात कही.
शारदा संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास: उद्घाटन के मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मंदिर का खुलना नई सुबह की शुरुआत है और शारदा संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास है. उन्होंने यह भी कहा कि माता शारदा मंदिर को हमारे नए साल के शुभ अवसर पर भक्तों के लिए खोला जा रहा है. यह देश भर के भक्तों के लिए एक शुभ संकेत है. माता शारदा का आशीर्वाद अब आने वाली सदियों तक पूरे देश पर रहेगा. वहीं, उन्होंने इस बात पर अफसोस भी जताया कि वह उस स्थान पर सशरीर मौजूद नहीं रह सके.
गंगा-जमुना तहजीब को सराहा: अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में शांति स्थापित हुई है. इसके हटने से घाटी के साथ-साथ जम्मू को भी उसकी पुरानी परंपराओं, संस्कृति और गंगा-जमुना तहजीब की ओर लौटाया है. शाह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर ने सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन की दिशा में सभी क्षेत्रों में पहल की है, जिसके तहत धार्मिक महत्व के 123 चयनित स्थानों पर नवीनीकरण का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि जियारत शरीफ रेशिमाला, राम मंदिर, सफाकदल मंदिर, हलोटी गोम्पा मंदिर, जगन्नाथ मंदिर समेत कई मंदिरों और सूफी स्थलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके लिए 65 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.
Also Read: America Shooting: अमेरिका में फिर गोलीबारी, 15 साल के युवक की मौत, पांच घायल