2020 में टले बड़े स्पोर्ट्स इवेंट का गवाह बनेगा साल 2021, ओलिंपिक और टी-20 विश्व कप में भारत का दिखेगा दबदबा

वर्ष में 2020 कोरोना महामारी के चलते ओलिंपिक, यूरो कप फुटबॉल, कोपा अमेरिका कप फुटबॉल, टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप सहित महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों को टाल दिया गया. कई को रद्द करना पड़ा, लेकिन वैक्सीन आने के बाद वर्ष 2021 खेल जगत के लिए नयी उम्मीदों को लेकर आ रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2021 10:00 AM
an image

वर्ष में 2020 कोरोना महामारी के चलते ओलिंपिक, यूरो कप फुटबॉल, कोपा अमेरिका कप फुटबॉल, टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप सहित महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों को टाल दिया गया. कई को रद्द करना पड़ा, लेकिन वैक्सीन आने के बाद वर्ष 2021 खेल जगत के लिए नयी उम्मीदों को लेकर आ रहा है. साल 2021 में कई सारे महत्वपूर्ण खेलों का आयोजन समय से होगा. भारतीय खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक, टी-20 विश्व कप सहित कई मेजर इवेंट में दबदबा दिखाते हुए नजर आयेंगे. साल 2021 में अब 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में समर ओलिंपिक होना है, जो साल का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है.

इसके अलावा जून-जुलाई महीने में यूरो कप और अक्तूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जायेगा, जहां पर भारतीय खेलप्रेमियों की निगाहें होंगी. ऑस्ट्रेलियाई ओपन फरवरी में, फ्रेंच ओपन जून में, विंबलडन जून के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा. भारत में अगले साल अगस्त महीने में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है. वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप अक्तूबर के महीने में नॉर्वे में आयोजित होगा.

वर्ष 2020 में 47% इवेंट नहीं हुए : कोरोना की वजह से वर्ष 2020 में खेल जगत को नुकसान का सामना करना पड़ा. स्पोर्ट्स मार्केटिंग एजेंसी टू सर्किल्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में शेड्यूल 48,800 इवेंट में से 47% नहीं हो सके. रेवेन्यू भी 4.5 लाख करोड़ रु घट गया. 76 साल बाद ओलिंपिक नहीं हो सका. टी-20 वर्ल्ड कप भी टल गया. 2021 में करीब 2020 के बचे 30 फीसदी इवेंट का आयोजन किया. इससे आर्थिक मजबूति मिलेगी.

जनवरी

हैंडबॉल

वर्ल्ड चैंपियनशिप, मिस्र

14 से 31 जनवरी

फरवरी

01 से 11 फरवरी

फुटबॉल

फीफा क्लब वर्ल्ड कप, कतर

3 से 7 फरवरी

हॉकी

एफआइएच इंडोर वर्ल्ड कप, बेल्जियम

8 से 21 फरवरी

टेनिस

ऑस्ट्रेलियन ओपन, ऑस्ट्रेलिया

मार्च

एथलेटिक्स

वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर

चैंपियनशिप, चीन

19 से 21 मार्च

अप्रैल

गोल्फ, 8 से 11 अप्रैल

मास्टर्स, अमेरिका

टेबल टेनिस, अप्रैल

वर्ल्ड चैंपियनशिप, अमेरिका

स्नूकर, 17 अप्रैल से 3 मई

वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप, इंग्लैंड

मई

17 से 23 मई

गोल्फ

पीजीए टूर, अमेरिका

15 मई

फुटबॉल

एफए कप फाइनल, लंदन

23 मई से 6 जून

टेनिस

फ्रेंच ओपन, पेरिस

29 मई

फुटबॉल

यूएफा चैंपियंस लीग फाइनल

जून

11 जून -11 जुलाई

फुटबॉल

कोपा अमेरिका, अर्जेंटीना/कोलंबिया

26 जून -18 जुलाई

साइक्लिंग

टूर द फ्रांस, पेरिस

जून

बास्केटबॉल

एनबीए फाइनल, यूएसए/कनाडा

जून

फुटबॉल

फीफा क्लब वर्ल्ड कप, चीन

28 जून -11 जुलाई

टेनिस

विंबलडन, लंदन

जुलाई

मल्टी स्पोर्स्ट्स

समर ओलिंपिक, टोक्यो

23 जुलाई से 8 अगस्त

अगस्त

बॉक्सिंग , अगस्त

वर्ल्ड चैंपियनशिप, दिल्ली

मल्टी स्पोर्ट्स, 24 से 5 सितंबर

पारा ओलिंपिक, टोक्यो

टेनिस, 30 अगस्त से 12 सितंबर

यूएस ओपन, अमेरिका

अक्तूबर

2 से 10 अक्तूबर

रेसलिंग

वर्ल्ड चैंपियनशिप, नॉर्वे

18 अक्तूबर से 15 नवंबर

क्रिकेट

टी-20 वर्ल्ड कप (भारत में खेला जायेगा)

नवंबर

बैडमिंटन

BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप, स्पेन

29 नवंबर से 5 दिसंबर

दिसंबर

02 से 19 दिसंबर

हैंडबॉल

वर्ल्ड चैंपियनशिप (महिला), स्पेन

13 से 18 दिसंबर

स्वीमिंग

वर्ल्ड स्वीमिंग चैंपियनशिप, अबुधाबी

सैयद मुश्ताक अली से होगा घरेलू क्रिकेट का आगाज

महीना टूर्नामेंट

10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

5 फरवरी से 28 मार्च इंग्लैंड का भारत दौरा

अप्रैल में आइपीएल

मई में वीमेंस टी-20 चैलेंज

मई में अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 टूर्नामेंट

महीना टूर्नामेंट

जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

जून-जुलाई इंडिया का श्रीलंका दौरा तीन वनडे, पांच टी-20

जुलाई भारत का जिंबाब्वे दौरा

अगस्त भारत का इंग्लैंड दौरा

नवंबर न्यूजीलैंड का भारत दौरा

दिसंबर भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

फरवरी में होगा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच

अहमदाबाद में नवनिर्मित विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में पहली बार कोई इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेली जायेगी. इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी 24 फरवरी से करेगा. यह चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा.

Also Read: टेरर फंडिंग में साइबर ठगी के पैसे, जांच में पुलिस को मिले कई और चौंकानेवाले तथ्य

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version