Loading election data...

Year Ender 2020: PM Modi, मुकेश अंबानी, सुशांत सिंह राजपूत से बिलकिस दादी तक, ये है इस साल के चर्चित रहे

Year Ender 2020, Stories, Narendra Modi, Sushant Singh Rajput, Nirmala Sitharaman, Bilkis Dadi, Mukesh Ambani: वैसे तो दुनियाभर में वर्ष 2020 कोरोना के नाम से जाना जाएगा. लेकिन, भारत के लिए कुछ चेहरे के नाम से भी जाना जाएगा. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी, सुशांत सिंह राजपूत, निर्मला सीतारमण से लेकर बिलकिस दादी तक शामिल है. आइये जानते हैं क्यों यह साल रहा इन हस्तियों के नाम.....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 10:09 AM

Year Ender 2020: PM Modi, अंबानी, सुशांत सिंह से बिलकिस दादी तक, साल भर क्यों चर्चा में रहे ये चेहरे

Year Ender 2020, Stories, Narendra Modi, Sushant Singh Rajput, Nirmala Sitharaman, Bilkis Dadi, Mukesh Ambani: वैसे तो दुनियाभर में वर्ष 2020 कोरोना के नाम से जाना जाएगा. लेकिन, भारत के लिए कुछ चेहरे के नाम से भी जाना जाएगा. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी, सुशांत सिंह राजपूत, निर्मला सीतारमण से लेकर बिलकिस दादी तक शामिल है. आइये जानते हैं क्यों यह साल रहा इन हस्तियों के नाम…..

पीएम नरेंद्र मोदी अपने कड़े फैसलों को लेकर रहे चर्चा में

पीएम मोदी के लिए यह वर्ष बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. कोरोना के कहर से परेशान देश और चौपट हो चुकी अर्थव्यवस्था बड़ी मुश्किल से ट्रैक पर आयी. इस दौरान पीएम को कई कड़े फैसले लेने पड़े. लॉकडाउन को कई महीनों तक जारी रखना पड़ा. अच्छी बात यह रही कि देश बुरे दौर में एकजूट रहा.

जून में पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा का विवाद भी पीएम की गले की फांस बना. इस दौरान देश ने 20 भारतीय सैनिकों को गंवाया. पीएम मोदी चीन की क्रूरता का जवाब कई चीनी ऐप्प और वहां के स्वामित्व वाली कंपनियों के उत्पादों को बैन करके दिया.

निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज से संभाली अर्थव्यस्था

लॉकडाउन के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को ट्रैक पर लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की सौगात दी. लोन मोरेटेरियम जैसे फैसले लिए. इस दौरान आलोचनाएं भी सही.

शाहिन बाग से बिलकिस दादी ने बनायी अपनी पहचान

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में हुए प्रदर्शन में बिलकिस दादी काफी चर्चा में आयी. उन्हें टाइम मैगज़ीन 2020 समेत कई अन्य प्रसिद्ध मैगजीन में जगह मिली. 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में भी शामिल किया गया.

मुकेश अंबानी अपने संपत्ति को लेकर रहे चर्चा में

मुकेश अंबानी ने महामारी में भी अवसर निकाला. वे कोरोना काल में रिलायंस इंडस्ट्रीज को नई ऊंचाईयों तक ले गए. लॉकडाउन के दौरान लाखों डॉलर जुटाने में कामयाब रहे. साथ ही साथ भारत में नंबर वन टेलीकॉम कंपनी के तौर पर बरकरार रहे.

सुशांत सिंह राजपूत के मौत ने कई रंग लिए

34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत से देश स्तब्ध था. इनके मौत का मामले ने कई रंग लिया. जांच में नारकोटिक्स (ड्रग्स) का मामला भी सामने आया. रिया चक्रवर्ती समेत कई इस मामले में चपेट में आए.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version