Year Ender 2022: मोरबी हादसा, श्रद्धा मर्डर केस सहित इन 10 बड़ी घटनाओं ने दिल को दहलाया
साल 2022 को मोरबी पुल हादसे के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने हैंगिग ब्रिज के टूटने से करीब 135 लोगों की मौत हो गयी थी. हादसा उस समय हुआ जब कथित रूप से एक साथ 400 से अधिक लोग सवार हो गये.
साल 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है और कुछ ही दिन में हमसे विदा भी ले लेगा. नयी उम्मीदों और संभावनाओं से भरा नया साल 2023 दहलीज पर खड़ा है. साल 2022 विवादों से भरा रहा, तो कई घटनाओं ने दिल को दहला दिया. आइये हम साल 2022 में घटी 10 बड़ी घटनाओं पर एक नजर दौड़ाये, जिसे हमसब को पूरी तरह से प्रभावित किया.
1. मोरबी पुल हादसा
साल 2022 को मोरबी पुल हादसे के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने हैंगिग ब्रिज के टूटने से करीब 135 लोगों की मौत हो गयी थी. हादसा उस समय हुआ जब कथित रूप से एक साथ 400 से अधिक लोग सवार हो गये. मोरबी ब्रिज को 7 महीने बाद आम लोगों के लिए खोला गया था. इस मामले में संचालन का ठेका लेने वाली ओरेवा ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया गया है.
2. देवघर रोपवे हादसा
झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे ने देश को झकझोर कर छोड़ दिया. 10 अप्रैल को त्रिकूट पर्वत पर बना रोपवे अचानक टूटकर गिर गया. जिससे कई लोग ट्रॉली में फंस गये थे. एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एयरफोर्स के जवानों की कड़ी मेहनत के बाद 34 लोगों को बचाया जा सका था.
Also Read: देवघर रोपवे हादसे में 11 लोगों की जान बचाने वाले पन्नालाल को सीएम हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित
3. पीएम मोदी की सुरक्षा में चुक
5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोक दिया गया था. किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से फ्लाईओवर में पीएम मोदी का काफीला फंस गया था. वहां से पाकिस्तान का बॉर्डर महज 20 किलोमीटर था.
4. श्रद्धा वालकर हत्याकांड
श्रद्धा वालकर मर्डर केस ने देश को हिलाकर रख दिया. दिल्ली के महरौली में श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब ने उसकी गला दबाकर पहले हत्या कर दी. उसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर जंगलों में फेंक दिये. इस मामले में जांच अभी जारी है. श्रद्धा के आरोपी आफताब की पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को टेस्ट करायी गयी. फिलहाल आफताब तिहाड़ जेल में बंद है.
5. नूपुर शर्मा विवाद
साल 2022 में सबसे अधिक चर्चा नूपुर शर्मा और उनके बयान की हुई. नूपुर शर्मा के विवाद बयान ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया. टीवी डिबेट के दौरान भाजपा नेता ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई. वह मुस्लिम संगठनों और कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं. झारखंड की राजधानी रांची में भी हिंसा की बड़ी घटना हुई थी. जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हुई थी. भाजपा ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया.
6. 7 राज्यों के चुनावी नतीजे
साल 2022 में 7 राज्यों में चुनाव हुए. जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में भाजपा ने जीत दर्ज की, तो पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की वापसी हुई, तो गुजरात में भाजपा ने धमाकेदार जीत दर्ज की.
7. साल 2022 में कई हस्तियों ने कहा अलविदा
साल 2022 में कई हस्तियों ने अलविदा कहा. जिसमें 17 जनवरी को बिरजू महाराज, 6 फरवरी में को लता मंगेशकर, 15 फरवरी को बप्पी लहरी का निधन हुआ. 21 सितंबर को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने हमसब को अलविदा कह दिया.
8. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या
साल 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए भी याद किया जाएगा. 19 मई 2022 को मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या दिन-दहाड़े गालीमार कर कर दी गयी थी. हत्या के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया और फिलहाल जेल में है.
9. हिजाब विवाद
साल 2022 में कर्नाटक हिजाब मामला भी काफी चर्चा में रहा. यह विवाद तब सामने आया, जब एक कॉलेज में हिजाब पहनी छात्राओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. उसके बाद 5 फरवरी 2022 को कर्नाटक हाईकोर्ट ने कॉलेजों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया. मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा.
10. कांग्रेस में गैर गांधी अध्यक्ष
साल 2022 में सबसे अधिक चर्चा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव रहा. जिसमें 24 साल बाद पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. मल्लिकार्जुन खरगे ने शशि थरूर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हराकर इतिहास रच दिया.