Loading election data...

कर्नाटक में हारेगी भाजपा, पीएम मोदी जानते थे येदियुरप्पा के रहते नहीं जीत पायेंगे चुनाव: सिद्धारमैया

karnataka new cm प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएस येदियुरप्पा को बदला क्योंकि वह कर्नाटक का इलेक्शन बुरी तरह हार जाते लेकिन इससे कुछ खास नहीं बदलेगा उनका चुनाव में हारना तय है . उन्हें अगले चुनाव में जनता दोबारा मौका नहीं देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2021 1:29 PM
an image

अगर भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में अपना मुख्यमंत्री नहीं बदलती तो उसे विधानसभा चुनाव बुरी तरीके से हारना पड़ता. पार्टी यह बात जानती थी बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री रहते वह चुनाव नहीं जीत सकती. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने यह बात कही है.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएस येदियुरप्पा को बदला क्योंकि वह कर्नाटक का इलेक्शन बुरी तरह हार जाते लेकिन इससे कुछ खास नहीं बदलेगा उनका चुनाव में हारना तय है . उन्हें अगले चुनाव में जनता दोबारा मौका नहीं देगी.

Also Read: Gold Price Today : सोने की चमक बरकरार, जानें आज क्या है सोना- चांदी का भाव

यह पहली बार नहीं है जब भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले पर सिद्धारमैया ने निशाना साधा है. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी है उनसे ईमानदार सरकार की उम्मीद नहीं की जा सकती है. दियुरप्पा ने कर्नाटक को खराब सरकार दी. उन्होंने असमर्थ सरकार दी जो भ्रष्ट थी और विकास के पक्ष में नहीं थी.भाजपा के मंत्री भ्रष्ट मंत्री हैं, इसलिए कोई भी आए, यह फिर से भ्रष्ट एवं असमर्थ सरकार ही रहेगी.

Also Read: राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा मोदी सरकार पर निशाना,संसदीय कार्य मंत्री बोले- बहुत बचकानी बात करते हैं

भारतीय जनता पार्टी को इस बड़ी फेरबदल का फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में कितना मिलेगा यह तो चुनावी परिणाम बतायेंगे लेकिन कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है. सिद्धरमैया समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने इस फेरबदल पर निशाना साधा है और कहा है कि भाजपा को चुनाव से पहले इस फेरबदल का कोई फायदा नहीं मिलेगा. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की मानें तो कई भाजपा नेता चाहते थे कि कर्नाटक में फेरबदल हो.

Exit mobile version