यस बैंक के ग्राहकों को शेयर बाजार के बकाये चुकाने के लिए धन निकालने की छूट हो: ब्रोकर एसोसिएशन
नयी दिल्ली : शेयर बाजार बिचौलियों का एक संगठन एएनएमआई ने रिजर्व बैंक से यस बैंक के खाताधारकों पर लगी पाबंदी में ढील देने और उन्हें अपने खाते से पूंजी बाजार के सौदों के बकाए निपटाने की छूट देने का आग्रह किया है.
नयी दिल्ली: शेयर बाजार बिचौलियों का एक संगठन एएनएमआई ने रिजर्व बैंक से यस बैंक के खाताधारकों पर लगी पाबंदी में ढील देने और उन्हें अपने खाते से पूंजी बाजार के सौदों के बकाए निपटाने की छूट देने का आग्रह किया है.
यस बैंक इस समय घोटाले के आरोप और वित्तीय संकट से गुजर रहा है और रिजर्व बैंक ने उसके कारोबार पर कई प्रकार की पाबंदिया लगा दी है. इन पाबंदियों के तहत वह किसी खाताधारक को साल में 50,000 रुपये से अधिक की निकासी/अंतरण की छूट नहीं दे सकता है.
नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स आफ इंडिया (एएनएमआई) ने रिजर्व बैंक को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि यस बैंक पर भुगतान की पाबंदी से शेयर बाजार के सौदों के बकायों के भुगतान को छूट दी जाए.
पत्र में कहा गया है कि रिजर्व बैंक के इस निर्णय से पूंजी बाजार के ऐसे ट्रेडिग (कारोबारी) सदस्य और बड़ी संख्या में उनके ग्राहक अपने पैसे से अपनी बकाए नक्की करने की स्थिति में नहीं होंगे. ‘इससे यस बैंक के बहुत से ग्रहकों को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है.