12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yes Bank Crisis : क्या मानसिक तौर पर बीमार हैं राणा कपूर ? आंखों में आंसू लिये कही ये बात

yes bank : यस बैंक के फाउंडर और पूर्व सीईओ राणा कपूर ने खुद को मनोरोगी बताया है. जब उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया तो उनकी आंखों में आंसू थे.

यस बैंक (YES Bank) पर संकट के बादल गहराने के बाद फाउंडर और पूर्व सीईओ राणा कपूर की मुश्‍किलें बढ़ती ही जा रहीं हैं. शिकंजा कपूर परिवार पर भी कसता जा रहा है. रविवार को राणा कपूर को कोर्ट के समक्ष पेश किया जिसके बाद उन्हें 11 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की हिरासत में भेज दिया गया है. इडी ने इससे पहले उनसे 30 घंटे लगातार पूछताछ की.

कोर्ट के समक्ष जब राणा कपूर को पेश किया गया तो वे टूट गये और उनकी आंखों में आंसू भर आये. इस वक्त उनके साथ पत्नी बिंदु भी नजर आयीं. इस दौरान सवालों से घिरे राणा कपूर इतने टूट गये कि उन्होंने खुद को लाचार तक बता दिया. राणा कपूर ने कहा कि मैं बीमार से गुजर रहा हूं, साथ ही मेरा मानसिक इलाज भी चल रहा है. मैं शहर के बेहतरीन मनोरोग विशेषज्ञ की देख रेख में हूं. आगे राणा ने कहा कि जब में मैने अपने बच्चे को खोया है मैं मानसिक रूप से बीमार हो गया हूं.

राणा कपूर ने कोर्ट में कहा कि मैं देश छोड़कर भागने वाला नहीं हूं. मैं अपना पासपोर्ट एक बार फिर जमा करावा सकता हूं. मैं मेरी पत्नी और बेटियों की कसम खाकर कहता हूं कि आगे मैं पूरा सहयोग करूंगा. गौर हो कि यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को इडी घंटों पूछताछ के बाद रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया था. इडी ने उन्हें मुंबई के पीएमएलए कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए 11 मार्च तक इडी की कस्टडी में भेज दिया गया. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस है.

अधिकारियों के मुताबिक उन्हें जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया. इडी ने उनके आवास पर शुक्रवार रात को छापा मारा था. शनिवार की सुबह पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब इस निजी बैंक में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें