Yogi government Gift: दीपावली के अवसर पर इस बार के उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (UP Government Employees) को गिफ्ट दिया है. सूबे की योगी सरकार की ओर से DA बढ़ाने के साथ ही राज्य के सरकारी कर्मचारियों को वेतन के साथ-साथ बोनस भी दिया जा रहा है. कर्मचारी संगठन ने योगी सरकार के इस फैसले को सराहा है. उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को आज यानी बुधवार 30 अक्टूबर को वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा. इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश पहले ही जारी हो चुका है.
इसे भी पढ़ें: Noida के लोटस बैंक्वेट हॉल में भीषण आग, एक इलेक्ट्रीशियन की मौत
जानकारी के लिए बता दें कि बीते 21 अक्टूबर को यूपी के अपर मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया था. इस आदेश में मुख्य सचिव की ओर से कहा गया था कि 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भैय्या दूज का पर्व होने की वजह से राज्य के सभी कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को वेतन जारी कर दिया जाए. इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से यूपी के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश भेजा गया था.
राज्य में कितने कर्मचारी और पेंशन भोगी
उत्तर प्रदेश में लगभग 8 लाख सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ करीब 4 लाख पेंशन भोगी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दीपावली से पहले कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को भुगतान करने का आदेश दिया गया है. इससे सूबे के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें: CRS ऐप लॉन्च, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र अब घर बैठे मिलेंगे, जानिए कैसे?
पहले क्यों दिया वेतन?
उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का वेतन महीने की 1 या फिर 2 तारीख को आ जाता है. लेकिन इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस वजह से कर्मचारियों ने यूपी की योगी सरकार से मांग की थी कि दीपावली से पहले उन्हें वेतन का भुगतान किया जाए. इसका समर्थन कर्मचारी संगठनों ने भी किया था. कर्मचारियों के मांगों को गंभीरता से लेते राज्य सरकार ने 31 अक्टूबर यानी दीपावली से पहले ही वेतन भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया था.