24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 ऑक्सीजन प्लांट बनायेगी योगी सरकार, राज्य में नहीं होगी मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत

योगी आदित्यनाथ प्लांट बनाने को लेकर किसी भी तरह की देरी नहीं करना चाहते उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि युद्धस्तर पर इस काम को करें और जल्द से जल्द प्लांट निर्माण का काम पूरा कर दें.

देश के कई राज्यों में लगातार बढ़ रहे संक्रमण की वजह से मेडिकल ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस कमी से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. योगी सरकार ने राज्य के अलग- अलग 10 स्थानों पर 10 ऑक्सीजन प्लांट बनाने का फैसला लिया है.

योगी आदित्यनाथ प्लांट बनाने को लेकर किसी भी तरह की देरी नहीं करना चाहते उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि युद्धस्तर पर इस काम को करें और जल्द से जल्द प्लांट निर्माण का काम पूरा कर दें.

एक प्लांट को बनाने में आयेगा 63 लाख का खर्च

प्लांट के निर्माण में स्वास्थ्य मंत्री और अपर सचिव स्वास्थ्य कड़ी नजर रखेंगे और इसका भी ध्यान रखेंगे कि सही समय पर तेजी से काम हो रहा है या नहीं. प्लांट बनाने में किसी तरह की परेशानी तो नहीं. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक प्लांट बनाने के लिए 63 लाख रुपये का बजट रखा है.

Also Read: मौत के आंकड़ों में सबसे आगे है अहमदाबाद शहर, 2500 से ज्यादा लोगों की मौत

प्रदेश में किसी भी मरीज को परेशानी ना हो. ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी की जान ना जाये, इस बात का योगी सरकार पूरा ध्यान रख रही है. यही कारण है कि दस ऐसी जगहों का चयन करने का आदेश दिया गया है जहां ऑक्सीजन प्लांट बनेंगे और वहां से राज्य के कोने – कोने तक मेडिकल ऑक्सीजन की सुविधा पहुंचेगी.

लगातार अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ

राज्य में कोरोना संक्रमण के मद्देजनर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही ना करें. राज्य के प्रत्येक जनपद में डॉक्टर, अस्पताल में बिस्तर, दवा और जरूरी सुविधा उपलब्ध हो. मुख्यमंत्री ने इस पर अधिकारियों को आदेश दिया है कि इन सभी पर कड़ी निगरानी रखें . सीएम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को ऑक्‍सीजन और रेमिडीसीवीर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है

राज्य में कहीं भी ना हो ऑक्सीजन की कमी

राज्य के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ना हो, लोगों को बेहतर इलाज मिले इस दिशा में फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी अस्‍पतालों में अगले 36 घंटों के लिए पूर्ति अनुसार ऑक्‍सीजन का आंकलन कर उसकी उपलब्‍धता को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन के उत्पादन के लिए देश की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने का आदेश दिया

जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है वहां सरकार ऑक्‍सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. सीएम ने डीजी मेडिकल एजुकेशन को इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. राज्य के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ना हो, दवाओं की कमी ना हो इस पर मुख्यमत्री ने अधिकारियों को फोकस करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें