आप को लोगों का मिल रहा काफी समर्थन, बड़ी संख्या में लोग रोज पार्टी में हो रहे हैं शामिल – हरपाल चीमा
दोनो नेता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. इनके साथ एक आरएसएस नेता मनोज कुमार भी आप में शामिल हुए. सिंह थेथी जो एक ट्रक बॉडी मेकर हैं और 2002 से अखिल भारतीय विकास पार्टी के अध्यक्ष थे.
आम आदमी पार्टी को पंजाब में लोगों से मिल रहे जबरदस्त समर्थन के कारण रोज नामी और प्रतिष्ठित लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. आप को शुक्रवार को लुधियाना में बड़ी बढ़त मिली जब अखिल भारतीय विकास पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह थेथी और लोक इंसाफ पार्टी के बड़े नेता अब्दुल कादिर ने आप का दामन थामा.
दोनो नेता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. इनके साथ एक आरएसएस नेता मनोज कुमार भी आप में शामिल हुए. सिंह थेथी जो एक ट्रक बॉडी मेकर हैं और 2002 से अखिल भारतीय विकास पार्टी के अध्यक्ष थे. उन्होंने उसी पार्टी से विधायक का चुनाव भी लड़ा था. थेथी कांग्रेस पार्टी से ब्लॉक समिति के उम्मीदवार भी थे. वहीं अब्दुल कादिर लुधियाना कोर्ट के एक प्रतिष्ठित वकील हैं, वे लोक इंसाफ पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Also Read: Update Aadhaar : आधार में जरूरी सुधार ऑनलाइन करवाना हुआ आसान, जानें पूरी प्रक्रिया
आप में शामिल होने वाले नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए चीमा ने कहा कि पार्टी में लगातार बड़े चेहरे के जुडऩे से पता चलता है कि पंजाब के लोग आप को उम्मीद की किरण के रूप में देख रहे हैं. आज लोग आम आदमी पार्टी को ऐसी विश्वसनीय पार्टी के रूप में देख रहे हैं जो राज्य में बदलाव ला सकती है और लोगों की समस्याओं को दूर सकती है.
आज पार्टी की नितियों से प्रभावित होकर बड़े-बडे नामी और लोकप्रिय चेहरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं और पार्टी को मजबूत बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि माझा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है. बड़े-बड़े लोकप्रिय लोग आज आप में शामिल होना चाह रहे हैं. इन लोगों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी काफी मजबूत हुई है. 2022 विधान सभा चुनाव में पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी और अकाली और कांग्रेस का सफाया कर देगी .