17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आप न तो सावरकर हो सकते हैं और न गांधी’ राहुल पर गरजे देवेंद्र फडणवीस, कहा- एक रात उस कमरे में गुजारें…

आप न तो सावरकर हो सकते हैं और न गांधी. सावरकर बनने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है. अंडमान जेल में उन्हें हमारे शौचालय जितने बड़े कमरे में ही रखा गया था. पूरा अंधेरा था. वे वहीं प्रकृति की पुकार का उत्तर देते थे. राहुल गांधी, एक रात के लिए उस कमरे में रहने की कोशिश करो.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए बयान पर राजनीति गरमाती जा रही है. अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सावरकर वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर हमला किया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राहुल गांधी कहते हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे, वह सावरकर नहीं हैं. आप न तो सावरकर हो सकते हैं और न गांधी. सावरकर बनने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है. अंडमान जेल में उन्हें हमारे शौचालय जितने बड़े कमरे में ही रखा गया था. पूरा अंधेरा था. वे वहीं प्रकृति की पुकार का उत्तर देते थे. राहुल गांधी, एक रात के लिए उस कमरे में रहने की कोशिश करो. हम आपके लिए एसी लगवा देंगे.

इस लिए सावरकर ने अंग्रेजों को लिखा था पत्र: गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई में सोमवार को वीर सावरकर गौरव यात्रा में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कहा कि वीर सावरकर ने माफी मांगी और अंग्रेजों को पत्र लिखा. फडनवीस ने कहा कि सावरकर ने एक पत्र इसलिए लिखा क्योंकि उन्हें पता था कि अंग्रेज उन्हें रिहा नहीं करेंगे. तो उन्होंने लिखा, मुझे (सावरकर) रिहा मत करो बल्कि अन्य कैदियों को रिहा करो जिन्होंने तुम्हारे (अंग्रेजों) खिलाफ कुछ नहीं किया.

Also Read: Karnataka Election 2023: कर्नाटक में अबकी बार किसकी सरकार! JD(S) ने गठबंधन से किया इनकार

सभी करते थे सावरकर का सम्मान: अपने बयान में फडणवीस ने यह भी कहा कि जो सोने का चम्मच लेकर जन्मे हो वो वीर सावरकर की बात कर रहे है. उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी के नेता भी वीर सावरकर का सम्मान करते थे. फडणवीस ने कहा कि इंदिरा गांधी भी सावरकर का सम्मान करती थीं. उन्होंने राहुल से सवाल करते हुए कहा कि आप कहते हैं कि कौन थे सावरकर. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सावरकर बनने का मतलब ही है देशप्रेम.

क्या था राहुल गांधी का बयान: गौरतलब है कि मोदी सरनेम विवाद में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद लोकसभा ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी. इसी दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने का था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मैं गांधी हूं. मैं किसी से माफी नहीं मांगूंगा. इस बयान को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला कर रही है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें