‘पीएम मोदी ने मुझे गलत साबित किया’, पद्मश्री पुरस्कार ग्रहण करने के बाद बोले शाह रशीद अहमद कादरी

कर्नाटक के बीदरी शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी के अभिवादन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमस्ते और मुस्कान के साथ जवाब दिया जिसकी तस्वीर भी सामने आयी है. पद्मश्री पुरस्कार ग्रहण करने के बाद शाह रशीद अहमद कादरी ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे गलत साबित किया.

By Amitabh Kumar | April 6, 2023 9:47 AM

कर्नाटक के बीदरी शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी ने पद्मश्री पुरस्कार ग्रहण करने के बाद ऐसी बात कह दी है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी है. दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बुधवार को पद्मश्री पुरस्कार ग्रहण करने वाले कर्नाटक के बीदरी शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि मेरा यह सोचना गलत था कि भाजपा सरकार उन्हें प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार से सम्मानित नहीं करेगी.

राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की. जब पीएम मोदी ने कादरी को बधाई दी और हाथ मिलाया, तो उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि मैं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए की सरकार के दौरान पद्म पुरस्कार की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मुझे यह नहीं मिला. जब आपकी सरकार आयी तो मैंने सोचा कि अब भाजपा सरकार मुझे कोई पुरस्कार नहीं देगी. लेकिन आपने मुझे गलत साबित किया. मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.

'पीएम मोदी ने मुझे गलत साबित किया', पद्मश्री पुरस्कार ग्रहण करने के बाद बोले शाह रशीद अहमद कादरी 2
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

कर्नाटक के बीदरी शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी के अभिवादन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमस्ते और मुस्कान के साथ जवाब दिया जिसकी तस्वीर भी सामने आयी है. इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि बुधवार शाम को गृह मंत्री ने पुरस्कार विजेताओं के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया.

Also Read: VIDEO: आनंद कुमार से सुनिए सुपर-30 चलाने की बड़ी वजह, पापड़ बेचने से लेकर पद्मश्री तक का तय किया सफर पांच को पद्म भूषण और 45 को पद्म श्री से नवाजा गया

यहां चर्चा कर दें कि बुधवार को कुल 52 पुरस्कार विजेताओं को सम्मान दिया गया. इनमें से दो को पद्म विभूषण, पांच को पद्म भूषण और 45 को पद्म श्री से नवाजा गया. अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को 22 मार्च को पुरस्कार दिये गये थे. वयोवृद्ध समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव और ‘ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन’ (ओआरएस) पर किये गये कार्य के लिए वैश्विक स्तर पर पहचान पाने वाले चिकित्सक दिलीप महालनाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version