चीनी सेना ने किया था युवक का अपहरण, बिजली के झटके देकर की मारपीट

चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश से कथित रूप से अपहरण कर यातनाएं दी है. चीनी सेना की पकड़ से वापस लौटे व्यक्ति के पिता ने चीनी सेना पर गंभीर आरोप लगाये हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे को बिजली के झटके दिये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2022 12:33 PM

चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश से कथित रूप से अपहरण कर यातनाएं दी है. चीनी सेना की पकड़ से वापस लौटे व्यक्ति के पिता ने चीनी सेना पर गंभीर आरोप लगाये हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे को बिजली के झटके दिये गये. उसकी पीट पर लातों से मारा गया है. उसकी आंखों पर पट्टी बांधे रखी गयी, उसके हाथ भी बांधे रखे गये.

युवक मिराम तेरान के पिता ओपांग तेरान ने यह आरोप

युवक मिराम तेरान के पिता ओपांग तेरान ने यह आरोप लगाया है. चीनी सेना ने उनके बेटे को मानिसक और शारीरिक यातनाएं दी हैं, इस कारण मिराम अभी भी सदमे में है. उन्होंने बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने उनके बेटे के साथ मारपीट की है. उससे तरह – तरह के सवाल किये गये. मिराम के पिता ओपांग ने कहा कि उनके बेटे को चीनी सेना ने कई यातनाएं दीं. उसे ज्यादातर समय आंखों पर पट्टी बांध कर रखा गया।. उसके हाथ बंधे रहे. वहां पर चीनी अधिकारियों ने उसे लातों से पीटा, यहां तक कि उसे इलेक्ट्रॉनिक शॉक भी दिए गये.

चीनी सेना ने मिराम को 27 जनवरी को सौंपा

चीनी सेना ने मिराम को 27 जनवरी को भारतीय सेना के हवाले कर दिया था, लेकिन यहां पर उसे आइसोलेशन में रखा गया. सोमवार को उसे परिवार के हवाले कर दिया गया. जिला उपायुक्त शाश्वत सौरभ ने बताया कि भारतीय सेना ने सियांग जिले में आयेाजित एक कार्यक्रम में मिराम को उसके माता-पिता को सौंप दिया था. घर लौटने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से उसका स्वागत भी किया गया.

18 जनवरी को हुआ था अपहरण 

18 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास से मिराम गायब हो गया था। इसके बाद सामने आया कि चीनी सेना द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है। हालांकि, चीनी सेना ने आरोप को खारिज किया. बाद में चीनी अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें गायब हुआ युवक चीन में मिल गया है.

Next Article

Exit mobile version