Loading election data...

पंजाब CM भगवंत मान के आवास के सामने युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें क्या है मामला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर आवास के बाहर दो महीने से मोर्चे पर बैठे युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. युवक पंजाब पुलिस भर्ती नियुु्क्ती पत्र को लेकर मोर्चे पर बैठा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 12:14 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Cm Bhagwant Mann) के संगरूर आवास के सामने एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना के बाद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक ने चिकित्सकों का भी विरोध किया. जानकारी के अनुसार युवक पंजाब पुलिस (Punjab Police) भर्ती नियुक्ती पत्र की मांग को लेकर मोर्चे पर बैठा था. बताते चले कि पिछले दो महीने से 11 युवक मोर्चे पर बैठे है. वे सभी सप्रे की बोतलों के साथ मोर्चे पर बैठें हैं.

बीते दिन युवक ने पिया था जहर

इससे पहले, एक अन्य युवक ने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया. इस घटना के बाद पंजाब पुलिस भार्ती की मांग कर रहें युवाओं में भारी आक्रोश है. हालांकि, सरकार की तरफ से अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है.

सीएम मान ने दिया था भरोसा

जागरण के रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर लोकसभा उपचुनाव से पहले अभयर्थियों को विचार करने का भरोसा दिलाया था. इसके बाद भी सरकार द्वारा नियुक्ती पत्र को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया. बताते चले कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर 11 युवक मोर्चे पर बैठे है. जिन्होंने आत्महत्या करने का ऐलान किया है. बताते चले कि भगवंत मान सराकर ने चुनाव से पूर्व कहा था कि वे सरकार में आते ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन सत्ता में आते ही सरकार ने बेरोजगारों की मांग को अंदेखा कर दिया.

Also Read: Agneepath Scheme: सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान, अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी पंजाब सरकार
कैबिनेटे की पहली बैठक में 25 हजार नौकरियों का फैसला

पंजाब सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में 25000 सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया है. पंजाब पुलिस विभाग में 10 हाजर और अन्य सरकारी विभागों में 15 हजार खाली पड़े पदों पर रिक्तियां की जानी है.

Also Read: ‍‍Bhagwant Mann Cabinet: किसान-वकील-डॉक्टर और व्‍यवसायी.. पंजाब में AAP की सरकार में ये हो रहे हैं शामिल

Next Article

Exit mobile version