Loading election data...

तिरुवनंतपुरम में मेयर के खिलाफ यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

केरल के तिरुवनंतपुरम में यूथ कांग्रेस ने मेयर आर्य राजेंद्रम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार की. दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ता मेयर का विरोध कर रहे थे.

By Pritish Sahay | November 17, 2022 6:32 PM
an image

केरल के तिरुवनंतपुरम में मेयर आर्य राजेंद्रम के खिलाफ यूथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार की. बता दें बीते काफी दिनों से तिरुवनंतपुरम में मेयर आर्य राजेंद्रम के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस समेत कई संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं.

शशि थरूर ने मांगा था इस्तीफा: गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस तिरुवनंतपुरम नगर निगम के मेयर आर्य राजेंद्रन के खिलाफ हल्ला बोल कर चुका है. यही नहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर मेयर आर्य राजेंद्रन से इस्तीफे की मांग भी कर चुके हैं. दरअसल, मेयर राजेंद्रन पर अनावूर नागप्पन को नगर निगम में 295 अस्थायी पदों पर पार्टी के सदस्यों की नियुक्ति के लिए पत्र लिखने का आरोप है.

बीजेपी कर चुकी है हल्ला बोल: मेयर के खिलाफ हल्ला बोल सिर्फ कांग्रेस ही नहीं कर रही है. मेयर के खिलाफ बीजेपी भी आवाज उठा चुकी है. बीजेपी ने भी बीते दिनों तिरुवनंतपुरम के मेयर द्वारा सीपीआईएम जिला सचिव को कथित पत्र का पुरजोर विरोध किया था. पार्टी कार्यकर्ता मेयर के विरोध में नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग भी की थी.

गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम के मेयर आर्य राजेंद्रन ने सीपीआई (एम) के जिला सचिव अनवूर नागप्पन को कथित रूप से एक पत्र लिखा था. पत्र में मेयर आर्य राजेंद्रन ने नगर निगम में 295 अस्थायी पदों पर पार्टी सदस्यों की नियुक्ति के लिए सूची मांगी थी. इस मामले को लेकर बीजेपी पार्षदों और सीपीआईएम पार्षदों के बीच झड़प भी हो चुकी है. 

Also Read: जेल में ही रहेंगे सत्येंद्र जैन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Exit mobile version