15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा हादसा : गरबा करते-करते युवक ने तोड़ा दम, खबर सुनकर सदमे में पिता की भी हो गई मौत

विरार पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, मनीष नरपजी शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को शहर के ग्लोबल सिटी में आयोजित गरबा में नाचते-नाचते अचानक गिर पड़े.

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर में गरबा के दौरान दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हो गया है. खबर है कि पालघर में गरबा करते-करते 35 साल के एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे में पिता ने भी दम तोड़ दिया. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पालघर के विरार में एक गरबा कार्यक्रम के दौरान 35 साल के मनीष नरपजी सोनिग्रा नाच रहे थे. नाचते-नाचते वे अचानक गिर गए. जल्दबाजी में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दिल दहलाने वाली बात तो यह है कि बेटे की मौत की खबर सुनकर मनीष के पिता ने भी दम तोड़ दिया.

गरबा करते वक्त अचानक गिरा युवक

विरार पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, मनीष नरपजी शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को शहर के ग्लोबल सिटी में आयोजित गरबा में नाचते-नाचते अचानक गिर पड़े. तत्काल उनके पिता करीब 66 वर्षीय नरपजी सोनिग्रा मनीष को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बेटे की मौत सूचना पाते ही गिर पड़े मनीष के पिता

पुलिस के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बेटे की मौत की खबर सुनकर मनीष के पिता नरपजी सोनिग्रा भी बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे के बाद पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज लिया है.

Also Read: Dussehra 2019: गरबा खेलते समय शख्स की मौत, Video में कैद हुए अंतिम पल

गुजरात के आणंद में भी गरबा में हुई मौत

बता दें कि हाल के दिनों में गरबा में नृत्य करते वक्त दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. इससे पहले गुजरात के आणंद जिले में तारापुर स्थित शिवशक्ति सोसायटी में गरबा करते वक्त 21 साल के वीरेंद्र सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. हालांकि, गरबा करते वक्त उसके दोस्त वीडिया बना रहे थे. तभी वीरेंद्र सिंह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें