Loading election data...

Punjab: युवा नौकरी देनेवाले बनें न कि जॉब मांगने वाले, सीएम भगवंत मान का संदेश- खुद का बने रोल मॉडल

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर नौजवानों से बात करते हुए कहा कि पंजाब के नौजवान खुद को ही अपना रोल मॉडल समझें, सीएम मान ने कहा कि पंजाब के युवा बहुत ही काबिल है. उन्होंने कहा कि हमारे पंजाबी नौजवानों ने विदेश में जाकर कड़ी मेहनत की है.

By Pritish Sahay | April 5, 2023 6:05 PM
an image

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर युवाओं के स्वरोजगार पर फोकस कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यानी बुधवार को सोशल मीडिया पर आकर नौजवानों से बात की. सीएम मान ने नौजवानों से कहा कि आप नौकरी मांगने वाले न बने नौकरी देने वाले बने. उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवान अपने रोल मॉडल खुद बने. सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर सीएम मान ने यह भी कहा कि उनकी सरकार महीने में दो बार नौजवान सभा का भी आयोजन करेगी. इस सभा में युवा अपने व्यावसायिक विचारों को साझा कर सकेंगे.

बेहद काबिल होते हैं पंजाब के लोग: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर नौजवानों से बात करते हुए कहा कि पंजाब के नौजवान खुद को ही अपना रोल मॉडल समझें, सीएम मान ने कहा कि पंजाब के युवा बहुत ही काबिल है. उन्होंने कहा कि हमारे पंजाबी नौजवानों ने विदेश में जाकर कड़ी मेहनत की है. उसी मेहनत की बदौलत वो आज विदेशों में वहां के मूल निवासियों से आगे पहुंच गए है. सीएम मान ने युवाओं से जमकर मेहनत करने की अपील की है.

सरकार देगी पूरी सुविधा: सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को पूरी सुविधा देगी. उन्होंने कहा कि धन की कमी के कारण हम युवाओं के अच्छे प्लान को अविकसित नहीं रहने देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार आपको धन उपलब्ध कराएगी. आप अपने विचारों को आकार दें, स्टार्टअप शुरू करें.

Also Read: कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को 8 दिनों की पुलिस रिमांड, मेक्सिको से लाया गया है भारत

तकनीकी संस्थानों में हो रहे कम नामांकन: सीएम मान ने कहा कि पंजाब के युवा काफी टैलेंटेड होते हैं. इसके बाद भी न जाने क्यों तकनीकी संस्थानों में उनका कम नामांकन हो रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में नामांकन महज 35 फीसदी है. जो कि काफी कम है. सीएम मान ने कहा कि जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थी हैं, लेकिन उनमें से पंजाब के विद्यार्थियों की संख्या महज पांच से साढ़े 5 हजार के आसपास है. 

Exit mobile version