17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के खिलाफ अफवाह फैलाने वाले यूट्यूब चैनल और सोशल अकाउंट पर बैन

फेक न्यूज को लेकर सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट के साथ एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है.

फेक न्यूज को लेकर सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट के साथ एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है.

भारत के खिलाफ गलत समाचार प्रसारित करने वाले चैनल बैन 

इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने जानकारी दी सभी चैनल्स के जरिए भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाया जा रहा था. सभी चैनल्स और सोशल अकाउंट पाकिस्तान से चलाये जाते थे और भारत के खिलाफ गलत समाचार प्रसारित करते थे. यह पहली बार नहीं है जब भारत ने इस तरह के चैनल्स और सोशल अकाउंट पर एक्शन लिया है इससे पहले भी पिछले साल दिसंबर में भी भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइट पर बैन लगा दिया गया था.

सूचना युद्ध का नया तरीका

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, हमने भारत विरोधी दुष्प्रचार और फेक न्यूज फैलाने वाली वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की है. सूचना युद्ध का नया तरीका है और सरकार इसको लेकर अब सख्त हो गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने जानकारी दी है कि अकाउंट और चैनल के माध्यम से भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा दिया जा रहा था. इसमें भारतीय सेना, प्रधानमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री, सीडीएस अजित डोभाल, सेना प्रमुख एमएम नरवणे की छवि को खराब करने की रणनीति तैयार की जा रही थी. खुफिया एजेंसियों से सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई है.

इन चैनलों को भारत में किया गया बैन

यूट्यूब चैनल ‘खबर विद फैक्ट’ जिसके 8,93,148 दर्शक हैं। उस पर भारत विरोधी और भड़काऊ व फर्जी खबरें चलाने के लिए कार्रवाई की गई। वहीं, ‘चैनल खबर तेज’ जिसके 4,92,967 दर्शक हैं उस पर भी कार्रवाई की गई है। इसके बाद चैनल ‘ग्लोबल ट्रुथ’, ‘न्यू ग्लोबल फैक्ट’ चैनल, ‘इनफॉरमेशन हब’, ‘फ्लैश हब’, ‘फैसल तरार स्पीकस’, ‘अपनी दुनिया टीवी’, ‘हकीकत की दुनिया’, ‘शहजाद अब्बास’, ‘मेरा पाकिस्तान विद साहब’, ‘खबर विद अहमद’, ‘एच आर टीवी’, ‘सबी काजमी’, ‘सच टीवी नेटवर्क’, ‘साकिब स्पीकस’, ‘सलमान हैदर ऑफिशियल’, ‘साजिदगोंडाल स्पीकस’, ‘मलीहा हाशमी’, ‘उम्रदराज गोंडल’, ‘खोज टीवी’, ‘खोज टीवी- 2.0’, ‘कवर प्वाइंट’, ‘जुनैद फिल्क्स’ ‘नेशनल स्टूडियो’, ‘इनफॉर्मेटिव वर्ल्ड’ समेत अन्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें